Super Dancer Chapter 4: कंटेस्टेंट ने दिया ऋषि कपूर को ट्रिब्यूट, एक बार फिर नम हुईं नीतू कपूर की आंखें

सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) का एक प्रोमो जारी किया है. जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के हिट रोमांटिक गानों पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 24, 2021, 11:37 AM IST
  • ऋषि कपूर को याद कर नीतू कपूर हुईं भावुक
  • शो के कंटेस्टेंट ने दिया ऋषि कपूर को ट्रिब्यूट
Super Dancer Chapter 4: कंटेस्टेंट ने दिया ऋषि कपूर को ट्रिब्यूट, एक बार फिर नम हुईं नीतू कपूर की आंखें

नई दिल्ली: टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रियलिटी शोज में से एक सोनी चैनल का सुपरहिट डांसिंग रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' (Super Dancer Chapter 4) अब एक बार फिर से दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर रहा है. 

जहां एक ओर इस शो में टैलेंटेड कंटेस्टेंट अपने बेहतरीन डांस से सभी का दिल जीतते दिखते है, वहीं शो के जजेज की मस्ती भी हमेशा ही दर्शकों को पसंद आती है. फैंस इस शो से जुड़ी हर बात जानने के लिए बेहद उत्साहित रहते है.

एक बार फिर नम हुईं नीतू कपूर की आंखें

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) का एक प्रोमो जारी किया है. जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स नीतू कपूर(Neetu Kapoor) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के हिट रोमांटिक गानों पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. प्रोमो को देखने के बाद साफ नजर आ रहा हैं कि ये हफ्ता काफी मजेदार होने वाला है.

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 11: राखी सावंत नहीं लगा पाईं जुबान पर लगाम, कर दिया विनर के नाम का खुलासा

नीतू ने कंटेस्टेंट्स के साथ किया डांस

प्रोमो में सभी कंटेस्टेंट्स नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के हिट रोमांटिक गानों पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. इसी दौरान नीतू कपूर पति ऋषि कपूर को याद कर काफी भावुक भी नजर आईं. ऋषि को याद कर एक्ट्रेस की आंखे नम हो गई. ये देख सेट पर मौजूद हर शख्स इमोशनल हो गया. वहीं शो के इस वीडियो में नीतू कपूर भी कंटेस्टेंट संग डांस करती नजर आ रही हैं. 

ये भी पढ़ें- कभी मुफ्त सेवाएं देने वाले सोनू सूद अब साइकिल पर बेच रहे हैं अंडे-ब्रेड, बोले- होम डिलीवरी के एक्स्ट्रा पैसे

यह प्रोमो सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. दर्शक अपकमिंग शो का इंतजार कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 
 

ट्रेंडिंग न्यूज़