नई दिल्ली: छोटे पर्दे और बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) बेशक आज हमारे बीच न हो, लेकिन वह खूबसूरत यादों के जरिए हमेशा हम सभी के बीच मौजूद हैं. 'बिग बॉस 13' में उनकी और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की बॉन्डिंग ने सभी का दिल जीता था.
सोशल मीडिया पर एक्टिव हुईं शहनाज
2 सितंबर को सिद्धार्थ के अचानक निधन से उनके सभी फैंस सदमे में आ गए थे. वहीं, उनकी करीबी दोस्त शहनाज पूरी तरह से टूट गई थीं. अब सिद्धार्थ के जाने के 56 दिन बाद आज यानी गुरुवार को शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पहला पोस्ट शेयर किया है. एक्ट्रेस का ये पोस्ट सिडनाज के फैंस को बेहद इमोशनल कर रहा है. अब एक्ट्रेस धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर एक्टिव हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- Kuch Rang Pyaar Ke Aese Bhi 3: क्यों कुछ ही महीनों में एरिका ने छोड़ा सुपरहिट शो? बताई बड़ी वजह
शहनाज ने शेयर किया पहला पोस्ट
हाल ही में शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें वह सिद्धार्थ के साथ हंसती हुई नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में सिड, सना की बांहों में दिखाई दे रही हैं और दोनों खिलखलाकर हंसते नजर आ रहे हैं. बता दें कि शहनाज ने इस पोस्ट के जरिए सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दी है, जिसमें उन्होंने 'तू यही है' के रिलीज की बात कही है. फैंस कयास लगाए जा रहे हैं कि शहनाज की तरफ से सिद्धार्थ के लिए यह म्यूजिकल ट्रिब्यूट हो सकता है.
बोलीं- 'तू मेरा है और......'
शहनाज ने इसकी रिलीज डेट 29 अक्टूबर दोपहर 12 बजे दी है. पोस्ट शेयर करते हुए शहनाज ने कैप्शन में लिखा, 'तू मेरा है और......'. सिडनाज के फैंस शहनाज के इस पोस्ट पर खूब जमकर प्यार बरसा रहे हैं और इस म्यूजिकल ट्रिब्यूट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही शहनाज की पंजाबी फिल्म 'हौंसला रख' रिलीज हुई है, जिसे फैंस द्वारा काफी प्यार मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- Beach पर चिल करती नजर आईं दिशा पटानी, बढ़ाया इंटरनेट का पारा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.