Alia-Ranbir Baby Name: आलिया भट्ट की बेटी का होगा ये नाम? डिलीवरी से पहले ही किया था खुलासा

 Alia-Ranbir Daughter Name: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पेरेंट्स बन गए हैं. आलिया भट्ट ने बेटी को जन्म दिया है. बता दें कि आलिया भट्ट ने साल 2019 में ही तय कर लिया था कि वह अपनी बेटी का क्या नाम रखेंगी.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 7, 2022, 11:33 AM IST
  • आलिया भट्ट ने रखा बेटी का नाम!
  • तीन साल पहले किया था खुलासा
Alia-Ranbir Baby Name: आलिया भट्ट की बेटी का होगा ये नाम? डिलीवरी से पहले ही किया था खुलासा

 Alia-Ranbir Daughter Name: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर माता-पिता बन चुके हैं. आलिया ने आज 6 नवंबर 2022 बेटी को जन्म दिया है.  आलिया ने मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल नन्ही परी को जन्म दिया है. आलिया के मां बनते हैं सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स से लेकर आम लोगों ने रणबीर और आलिया को बधाई देनी शुरू कर दी है. वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में आलिया भट्ट ने बेटी के नाम का खुलासा किया है. 

बेटी का नाम बताया 
साल 2019 में आलिया भट्ट ने गली बॉय फिल्म प्रमोशन  के दौरान बेटी का नाम बताया था. दरअसल फिल्म प्रमोशन के लिए आलिया भट्ट और रणवीर सिंह   सुपर डांसर 3 के सेट पर गए थे. शो में आलिया ने बताया था कि वह अपनी बेटी का नाम अलमा रखेंगी. 

अलमा नाम क्यों रखेंगी आलिया ?
दरअसल शो में एक कंटेस्टेंट था जिसका नाम सक्षम था, सक्षम की इंग्लिश काफी खराब थी. वह किसी भी नाम की स्पेलिंग सही नहीं बता पता था. जिसकी वजह से लोगों की हंसी छूट जाती थी. जब शो में आलिया पहुंची थी तो सक्षम से आलिया के नाम की स्पेलिंग पूछी गई. सक्षम ने आलिया की स्पेलिंग ALMAA (अलमा) बताई. आलिया ने इस पर हंसते हुए कहा था कि अलमा बड़ा सुंदर नाम है मैं अपनी बेटी का नाम अलमा रखूंगी. 

14 अप्रैल को हुई थी आलिया और रणबीर की शादी 
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2018 में फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान शुरू हुई. 4 साल तक रिलेशन में रहने के बाद दोनों ने साल 14 अप्रैल 2022 शादी रचाई. 

इसे भी पढ़ें: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist: विराट का प्लान होगा फेल, जेल से फरार होगी सई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़