अमिताभ बच्चन करेंगे इस पेस्ट का विज्ञापन, आयुर्वेदिक कंपनी ने बनाया ब्रांड एंबेसडर

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपनी एक्टिंग से कई दशकों तक लोगों के दिलों में राज किया है. वह आज भी अपने काम को लेकर काफी एक्टिव हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन डाबर रेड पेस्ट के ब्रांड एंबेसडर बनें हैं.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 5, 2022, 10:56 PM IST
  • डाबर रेड पेस्ट के ब्रांड एंबेसडर बनें अमिताभ बच्चन
  • डाबर रेड पेस्ट के विज्ञापन में जल्द नजर आएंगे एक्टर
अमिताभ बच्चन करेंगे इस पेस्ट का विज्ञापन, आयुर्वेदिक कंपनी ने बनाया ब्रांड एंबेसडर

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी शानदार एक्टिंग से हिंदी सिनेमा में कई दशक तक राज किया है. इन दिनों वह पॉपुलर टेलीविजन शो 'कौन बनेगा करोड़पति'  को होस्ट कर रहे हैं. जल्द ही आपको वह आयुर्वेदिक टूथ पेस्ट का विज्ञापन करते नजर आएंगे. बता दें कि आयुर्वेद कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने उन्हे ओरल केयर ब्रांड डाबर रेड पेस्ट के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. 

ब्रांड एंबेसडर बने अमिताभ बच्चन 
रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया ने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को अपने ओरल केयर ब्रांड ‘डाबर रेड पेस्ट’ का नया ‘ब्रांड एम्बैसडर’ बनाया है. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी है. 

टीवी विज्ञापन में आएंगे नजर 
 डाबर कंपनी ने कहा कि कंपनी ने अभिनेता के साथ एक नया टीवी अभियान शुरू किया है. बयान में कहा गया है कि जल्द अमिताभ बच्चन के साथ एक नया प्रचार अभियान टीवी स्क्रीन और विभिन्न डिजिटल मंचों पर दिखाई देगा. डाबर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहित मल्होत्रा ने कहा कि यह जुड़ाव ब्रांड को और मजबूत करेगा और हमें अपने उपभोक्ताओं के साथ जोड़ने में मदद करेगा. 

अमिताभ ने कही ये बात 
अमिताभ बच्चन ने कहा  है कि डाबर रेड पेस्ट को एंडोर्स करते हुए मुझे बेहद खुशी का हो रही है.  यह एक भरोसेमंद ब्रांड है. हम लोगों की सेहत के लिए ओरल हाइजीन बेहद जरूरी है. ऐसे में यह आयुर्वेदिक टूथपेस्ट भरोसेमंद ब्रांड है. 

इसे भी पढ़ेंः 42 की उम्र में रानी चटर्जी पर चढ़ा बोल्डनेस का रंग, फ्लॉन्ट किया फिगर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़