आखिर कैसे स्मिता पाटिल को पहले ही हो गया अमिताभ बच्चन के साथ होने वाली दुर्घटना का एहसास?

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें दुनियाभर से ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं.

Written by - Bhawna Sahni | Last Updated : Oct 11, 2021, 11:49 AM IST
  • अमिताभ बच्चन को फिल्मी हस्तियां भी काफी पसंद करती हैं
  • अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल की थी खूबसूरत बॉन्डिंग
आखिर कैसे स्मिता पाटिल को पहले ही हो गया अमिताभ बच्चन के साथ होने वाली दुर्घटना का एहसास?

नई दिल्ली: 'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं, नाम है शहंशाह.' ये वही डायलॉग है जो आज भी अक्सर लोगों की जुबां से सुनने को मिल जाता है, लेकिन इसे जिसे अंदाज में इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बोला, वो अंदाज कोई और ला ही नहीं सकता. बिग बी, महानायक, एंग्री यंग मैन और शहंशाह जैसे कई नामों से अपने चाहने वालों के दिलों में पहचान बनाने वाले अमिताभ बच्चन सोमवार को अपना 79वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं.

हर किसी के साथ बिग बी का खास रिश्ता

अमिताभ बच्चन आज वो नाम है जिनके चाहने वाले सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के हर कोने में मौजूद हैं. बिग बी के साथ सभी का रिश्ता बहुत अलग और खास रहा है. फिर चाहे वह कोई फिल्मी हस्ती हो या कोई आम शख्स. 11 अक्टूबर, 1942 को इलाहाबाद में जन्में अमिताभ बच्चन को अपने शुरुआती करियर में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हालातों के आगे अपने घुटने नहीं टेके.

स्मिता पाटिल को हो गया था इस बात का एहसास

वैसे, तो बिग बी की लाइफ के कई ऐसे किस्से हैं जो अक्सर लोगों को हैरान करते हैं. लेकिन स्मिता पाटिल और महानायक से जुड़ा एक ऐसा किस्सा है जिसके बारे में कम ही लोगों को जानकारी है. इस बात से तो सभी वाकिफ होंगे कि बिग बी और स्मिता में अच्छी दोस्ती थी. लेकिन ये दोस्ती इतनी गहरी थी कि स्मिता को अमिताभ के साथ होने वाले एक हादसे का पहले ही एहसास हो गया था.

रात 2 बजे आया था स्मिता का कॉल

उन दिनों अमिताभ बच्चन फिल्म 'कुली' की शूटिंग कर रहे थे. उसी बीच एक दिन स्मिता ने अमिताभ को रात को करीब 2 बजे कॉल किया और उनसे पूछा कि क्या वह ठीक हैं? पहले तो बिग बी इतनी रात को स्मिता के कॉल से घबरा गए. उन्हें लगा शायद कुछ जरूरी बात होगी. इसके बाद स्मिता के इस सवाल ने भी उन्हें हैरान कर दिया. उन्होंने अमिताभ को बताया को उन्हें सपना आया है कि वह घायल हो गए हैं, जिसकी वजह से स्मिता डर गई हैं.

बिग बी ने खुद किया था खुलासा

हालांकि, अमिताभ से हंसकर कहा कि वह बिल्कुल ठीक हैं और वह परेशान न हों. जबकि ठीक इसके अगले ही दिन अमिताभ के साथ फिल्म 'कुली' के सेट पर जो हुआ उसे आज पूरी दुनिया जानती है. इस बात का खुलासा अमिताभ बच्चन ने खुद स्मिता पाटिल के 60वें जन्मदिन के मौके पर लॉन्च की गई उनकी किताब 'स्मिता पाटिल: ए ब्रीफ इंकंडेसंस' के इवेंट पर किया था.

जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे थे बिग बी

दरअसल, अमिताभ बच्चन की जिंदगी में एक ऐसा दौर भी आया था जब वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्ष 1983 में रिलीज हुई फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान बिग बी के पेट की झिल्ली और छोटी आंत बुरी तरह से फट गई है. डॉक्टर्स को उनके पेट की अच्छी तरह सफाई करनी पड़ी. उस समय अमिताभ डायबीटिज और अस्थमा जैसी बीमारियों से भी जूझ रहे थे.

डॉक्टर्स ने छोड़ दी उम्मीदें

खबरों के माने तो उस समय पीलिया के कारण उनकी एक किडनी भी खराब हो गई थी. वहीं, पहले ऑपरेशन के दौरान उन्हें निमोनियन भी हो गया था और इसका जहर पूरे शरीर में फैल चुका था. उन्हें अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. पत्नी जया बच्चन वहीं आईसीयू के बाहर खड़ी रहीं. डॉक्टर्स उम्मीदें छोड़ चुके थे और निराशा भरे चेहरों के साथ आईसीयू से बाहर निकलने लगे.

8 घंटे चला ऑपरेशन

कहा जाता है कि उसी समय जया बच्चन ने अमिताभ के पैरों में हरकत होते देखी. इसके बाद जया ने डॉक्टर्स को चिल्लाते हुए बताया कि उन्होंने पैरों में हरकत होते देखी है. तब जाकर बिग बी को एक इंजेक्शन दिया गया और आखिरकार महानायक की सांसे लौट आईं. 8 घंटे तक उनका ऑपरेशन चला. जिसमें डॉक्टर्स की मेहनत के साथ कई फैंस, दोस्तों और परिवार की दुआएं छिपी हुई थीं. आखिरकार सभी की दुआ रंग लाईं और अमिताभ ने मौत को मात देकर जिंदगी की ये जंग जीत ली.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़