नई दिल्ली: टीवी अभिनेता अंगद हसीजा पिछले लंबे वक्त से पर्दे से दूर हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वह किसी न किसी कारण चर्चा में रहते हैं. इंडस्ट्री में उन्हें असल पहचान अपने डेब्यू शो 'सपना बाबुल का .. बिदाई' से ही मिल गई थी. ये शो साल 2010 में खत्म हो चुका है, लेकिन लोगों के बीच इस शो की यादें आज भी ताजा हैं.
पर्दे से दूर हैं अंगद हसीजा
अंगद हसीजा ने 'बिदाई' के टीवी पर फिर से प्रसारण शुरू होने पर अपनी पुरानी यादें साझा की हैं.
पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मुझे कितनी खुशी हो रही है. मेरा शो 'सपना बाबुल का .. बिदाई' अब फिर से आ रहा है. यह मेरा पहला शो था और मेरे लिए एक बहुत ही खास जगह रखता है.
अंगद हसीजा ने शेयर कीं तस्वीरें
वह आगे लिखते हैं, 'मैंने शो के दौरान बहुत कुछ सीखा है और शो की वजह से मुझे बहुत सराहना और प्यार मिला है. मुझे अद्भुत कलाकारों और क्रू सदस्यों के साथ काम करने का मौका मिला, जिनके साथ मैं कुछ बेहतरीन यादें साझा करता हूं. मैं हमेशा आभारी हूं कि इस शो ने मुझे जीवन भर के लिए कुछ अद्भुत यादें दी हैं.'
अभिनेता ने कही ये बात
बता दें कि शो की पूरी कहानी एक पिता और उसकी दो बेटियों के इर्द-गिर्द घूमती है और समाज में त्वचा के रंग से संबंधित विभिन्न पूर्वाग्रहों पर केंद्रित है. 'सपना बाबुल का .. बिदाई' फिर से जल्द स्टार भारत पर प्रसारित होगा.
ये भी पढे़ं- नहीं रहे बांग्ला अभिनेता प्रदीप मुखर्जी, 76 साल की उम्र में ली अंतिम सांस