नई दिल्ली: Anu Aggarwal: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनु अग्रवाल 90 के दशक में राहुल रॉय के साथ अपनी पहली फिल्म आशिकी से देशभर में फेमस हो गई थीं. आज भी ये फिल्म दर्शकों के दिलों में बस्ती है. आशिकी फेम एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने हाल ही खुलासा किया कि कैसे स्टारडम उनके लिए पिंजरा बन गया था.
जब फिल्म से मिला स्टारडम बना गया था जेल
अनु अग्रवाल हाल ही में मीडिया से बातचीत के लिए सामने आई थीं जहां उन्हें कई बातों का खुलासा किया। एक्ट्रेस ने बताया की जब उन्हें फिल्म के लिए तारीफें मिल रही थीं उस वक्त वो महज 20 साल की थीं. वो मुंबई में बिलकुल अकेली रहती थीं. घर उनके लिए जेल की तरह था. वो बाहर नहीं जा पाती थीं, क्यूंकि उनको देखकर फैंस की लंबी चौड़ी कतार लग जाती थी.
एक्ट्रेस का घर में घुटता था दम
अनु अग्रवाल ने उस समय के बारे में बात करते हुए कहा, घर में मेरा दम घुटता था. मेरे घर पर भी कोई नहीं था, इसलिए ऐसा लग रहा था जैसे मैं जेल में बैठी हूं. मैं किसी रेस्तरां में नहीं जा सकती थी, क्योंकि वे मेरा ही गाना बजाते थे, शेफ आकर मेरी मेज पर खड़े हो जाते थे, मेहमान खाना बंद कर देते थे और मैं भी नहीं खा पाती थी.
अमिताभ बच्चन हो गए थे शॉक
अनु अग्रवाल ने वो किस्सा भी याद किया है, जब अमिताभ बच्चन उनके इन हालातों के बार में जानकर हैरान रह गए थे कि मुंबई जैसे शहर में अनु उस दौर में बिल्कुल अकेले रहा करती थीं. स्टारडम के बाद रात को आदमियों के कॉल और पीछा करने वालों के बारे में बात करते हुए अनु अग्रवाल ने कहा, बहुत डर लगता था. लोग पीछा करने लगे थे. शुक्र है कि जिस बिल्डिंग में मैं रहती थी, वहां एक पॉलिटिशयन का एक मजबूत स्टाफ भी था. बिल्डिंग में चारों ओर पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड्स हुआ करते थे. मुझे याद है कि एक बार मैं अंबानी के घर पर थी और अमिताभ बच्चन भी वहां थे. उन्होंने मुझे घर छोड़ने के लिए पूछा. जब हम बिल्डिंग के पास पहुंचे तो अमिताभ बच्चन ने हैरान होकर दो बार पूछा, "क्या तुम अकेले रहती हो?" मैंने कहा हां. उस दौर में लोग हैरान रह जाते थे कि एक लड़की कैसे ऐसी सिटी में अकेले रह सकती है. वह कैसे सब मैनेज करती है.
ये भी पढ़ें- Rakul-Jackky Wedding: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी मुंबई में करेंगे ग्रैंड रिसेप्शन, जानें शादी की हर डिटेल्स
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.