नई दिल्ली: फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. अनुष्का की पिछली रिलीज फिल्म जीरो (Zero) थी जो साल 2018 में आई थी.
इस फिल्म में अनुष्का के साथ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और कटरीना कैफ (katrina Kaif) नजर आए थे. फिल्म जीरो फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन इसके बाद से एक्ट्रेस किसी भी मूवी में नजर नहीं आई.
अनुष्का (Anushka Sharma Films) के फैंस लंबे समय से उनके फिल्म का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इसी बीच एक बुरी खबर सामने आई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अनुष्का के फैन को अभी उन्हें पर्दे पर देखने के लिए लंबा इंतजार करना होगा. अनुष्का ने यह फैसला कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए लिया है.
ये भी पढ़ें-फिल्मों में डेब्यू से पहले जॉनी लीवर ने कर ली थी सुजाता से शादी.
बता दें कि जनवरी, 2021 में ही अनुष्का ने वामिका (Vamika) को जन्म दिया है. जिसे लेकर फिलहाल एक्ट्रेस ने काम से ब्रेक लिया है और पूरा समय अपनी बेटी को दे रही हैं. एक्ट्रेस ने इस पर एक इंटरव्यू में बताया कि जैसा कि डॉक्टर्स और वैज्ञानिक भारत में कोरोना की तीसरी लहर आने की बात कर रहे हैं और यह बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक बताई जा रही है. इसलिए वह नहीं चाहती हैं कि किसी भी तरह से उनके काम का असर बेटी वामिका पर पड़े.
अनुष्का इस समय किसी भी तरह की जोखिम नहीं लेना चाहती हैं और उन्होंने अपनी टीम को किसी भी तरह की शूटिंग साइन करने से मना कर दिया है. विराट कोहली (Virat Kohli) से शादी के बाद से ही अनुष्का परिवार को अपना ज्यादा समय दे रही हैं और फिल्मों में कम सक्रिय दिख रही हैं.
एक्ट्रेस फिल्मों से ज्यादा अब फिल्म और वेब सीरीज प्रोड्यूस करने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. वह अपना समय पनी प्रोडक्शन कंपनी 'क्लीन स्लेट फिल्मज' को दे रही हैं. इसके तहत अब तक कई फिल्में और वेब सीरीज बनाए जा चुके हैं. जिसमें बुलबुल और पाताल लोक शामिल है. इस बैनर तले जल्द ही साक्षी तंवर की 'माई' और बाबिल खान की 'काला' भी रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें-संगीत सेरेमनी में पत्नी धनाश्री को फॉलो करते हुए चहल ने किया डांस, वीडियो हुआ वायरल.
वहीं अनुष्का ने पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बॉयोपिक साइन की है जिसका प्रोमो जनवरी, 2020 में शूट किया गया था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.