नई दिल्ली: धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) अपनी डांस की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. धनाश्री एक कोरियोग्राफर हैं और वह कई सेलिब्रिटी के साथ भी डांस करती नजर आ चुकी हैं. यूं तो धनाश्री पहले से ही सोशल मीडिया पर छाई रहती थीं लेकिन भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से शादी के बाद धनाश्री और भी ज्यादा लाइमलाइट में आ गई हैं.
हाल ही में धनाश्री (Dhanashree and Chahal dance video) ने अपने यूट्यूब पर संगीत सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ युजवेंद्र चहल भी डांस करते दिख रहे हैं. यह कपल 90 के दशक के गानों पर जबरदस्त ठुमके लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-फिल्मों में डेब्यू से पहले जॉनी लीवर ने कर ली थी सुजाता से शादी.
पहले दोनों (Dhanashree and Chahal sangeet dance) चुरा के दिल मेरा पर डांस करते हैं जिसके बाद सातों जन्म तुझको पाते और फिर तुमसे मिलके दिल का है जो हाल क्या कहे गाने पर कपल ने डांस किया. धनाश्री एक डांसर हैं तो उनका डांस बेहतरीन है लेकिन जिस तरह से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने पत्नी के डांस स्टेप फॉलो किए यह लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें-रिश्तेदारों ने संजय मिश्रा की शादी में बाल डाई करनवाने की रखी थी शर्त, दिलचस्प है कहानी.
बता दें कि धनाश्री चहल और अपनी मां के साथ अकसर सोशल मीडिया पर डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. यूजर्स धनाश्री और चहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.