अर्जुन कपूर को फिर सताई मां की याद, आपकी भी आंखें नम कर देगा ये इमोशनल पोस्ट

अर्जुन कपूर अपनी मां मोना कपूर के बेहद करीब थे. ऐसे में आए दिन अर्जुन अपनी मां को याद करते दिखाई देते है, यही नजारा एक बार फिर से देखने को मिला है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 10, 2021, 07:47 PM IST
  • अर्जुन कपूर अपनी मां मोना को याद कर हुए भावुक
  • मां को याद कर एक्टर ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया
अर्जुन कपूर को फिर सताई मां की याद, आपकी भी आंखें नम कर देगा ये इमोशनल पोस्ट

नई दिल्ली: बॉलीवुड की सुपरस्टार अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) हमेशा ही किसी न किसी कारण सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. हैंडसम हंक अर्जुन अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इन दिनों वह दर्शकों की पहली पसंद बने हुए हैं. 

अपनी मां के बेहद करीब थे एक्टर

इस बात से हर कोई वाकिफ है कि अर्जुन कपूर अपनी मां मोना कपूर के बेहद करीब थे. ऐसे में आए दिन अर्जुन अपनी मां को याद करते दिखाई देते है, यही नजारा एक बार फिर से देखने को मिला है. अब एक बार फिर से अर्जुन ने अपनी मां को याद कर पोस्ट शेयर किया है. 

ये भी पढ़ें- ‘Chup’ का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगे सनी देओल

अर्जुन ने फिर किया मां को याद

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

अर्जुन अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बेशक मुस्करा रहे हैं, लेकिन उनके दिल का दर्द साफ दिखाई दे रहा है. इस पोस्ट में अपनी मां के प्रति उनका प्यार साफ नजर आ रहा है. 

फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल कैप्शन 

अब अर्जुन कपूर ने जो फोटो शेयर की है उसमें वह मुस्कराते दिखाई दे रहे हैं और आसमान की तरफ देख रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं हमेशा ऊपर देखता हूं और मुस्कराता हूं क्योंकि मुझे पता है कि मेरे पास एक परी है जो मुझे देख रही है, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं मां प्लीज मेरी हमेशा ऐसे ही केयर करती रहना'.

ये भी पढ़ें- गौहर खान ने पलभर में बदला लुक, वीडियो देख हैरान हुए फैंस

इस फिल्म को लेकर चर्चा मे हैं अर्जुन

आंखें नम करने वाला अर्जन का ये पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स कमेंट कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. खैर, वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन जल्द ही मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में नजर आने वाले हैं. हाल ही में अर्जुन को फिल्म ‘भूत पुलिस’ में देखा गया था.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़