नई दिल्ली: 'बिग बॉस 15' के लेटेस्ट एपिसोड में राखी सावंत(Rakhi Sawant), देवोलीना भट्टाचार्जी(Devoleena Bhattacharjee) और रश्मि देसाई(Rashmi Desai) की वाइल्ड कार्ड एंट्री देखने को मिली. हालांकि इस बार राखी अकेले नहीं बल्कि अपने साथ एक ऐसे शख्स को लेकर आई हैं, जिसकी एक झलक देखने के लिए पूरी दुनिया बेकरार है. एक्ट्रेस ने पति रितेश के साथ एंट्री कर ली है.
दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं रितेश
राखी के साथ-साथ उनके पति रितेश भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं. शो में आते ही रितेश अपनी धाक जमाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच कर्लस टीवी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर शो का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें रितेश, राखी को छोड़ शमिता से फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढे़ं- बोल्डनेस छोड़ ट्रेडिशनल लुक में दिखीं उर्फी जावेद, डीप नेक ब्लाउज में उड़ाए होश
रितेश ने शमिता को किया प्रपोज
वीडियो में देखा जा सकता है रितेश वाइफ राखी को छोड़कर शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को प्रपोज करते हैं. वीडियो की शुरुआत सलमान खान से होती है. प्रोमो में सलमान खान कहते हैं, 'रितेश ने मुझे बताया था कि वह शमिता शेट्टी को बहुत पसंद करते हैं.
सलमान की ये बात सुनकर राखी के साथ ही साथ शामिता और घर वाले भी शॉक्ड हो जाते हैं. इसके बाद रितेश, राखी को छोड़कर शमिता को प्रपोज कर देते हैं. इस दौरान वह अंग्रेजी बोलते हैं. रितेश के प्रपोज करने के अंदाज का मजाक उड़ाते हुए सलमान कहते हैं कि ये अमेरिकन शो बिग ब्रदर नहीं बिग बॉस का घर है.
एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं फैंस
अब रितेश-शमिता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. वहीं, वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. अब यूजर्स इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि राखी सावंत और उनके पति रितेश के अलावा रश्मि देसाई (Rashami Desai) और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) भी ने भी बिग बॉस 15' में वाइल्ड कार्ड एंट्री की है.
ये भी पढ़ें- शरारा सूट में मोनालिसा ने दिखाईं दिलकश अदाएं, सिंपल लुक में भी बनाया दीवाना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.