नई दिल्ली: अभिनेता चिरंजीवी ने अभिनेत्री तृषा के बारे में निंदनीय बयान देने के लिए फिल्म कलाकार मंसूर अली खान की मंगलवार को निंदा की और उनके बयानों को अशोभनीय बताया. लोकेश कनगराज के निर्देशन वाली और अभिनेता विजय अभिनीत फिल्म ‘लियो’ में संक्षिप्त किरदार अदा करने वाले खान ने
तृषा ने बयान को बताया नारी विरोधी
हाल में एक साक्षात्कार में फिल्म की कश्मीर में शूटिंग के दौरान तृषा के साथ पर्दे पर एक साथ दिखने का मौका नहीं मिलने पर कथित रूप से अपमानजनक बयान दिया था. तृषा ने कहा कि खान के बयान को अपमानजनक, नारी विरोधी और अशोभनीय बताया. उन्होंने कहा कि वह फिर कभी खान के साथ काम नहीं करेंगी.
चिरंजीवी ने किया सपोर्ट
चिरंजीवी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘तृषा के बारे में अभिनेता मंसूर अली खान द्वारा दिए गए कुछ निंदनीय बयान पर मेरा ध्यान खींचा गया. ये बयान न केवल एक कलाकार के लिए, बल्कि किसी भी महिला या लड़की के लिए अशोभनीय और खराब हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन बयानों की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए. मैं तृषा और ऐसी हर महिला के साथ खड़ा हूं, जिसे इस तरह की घृणित टिप्पणियों का सामना करना होता है.’’
तृषा ने किया शुक्रिया
तृषा ने तेलुगू सिनेमा के दिग्गज चिरंजीवी का समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया. ‘लियो’ के निर्देशक कनगराज और गायिका चिन्मयी श्रीपदा समेत अन्य लोगों ने भी तृषा के प्रति समर्थन जताया है. यह फिल्म ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स’ पर उपलब्ध है.
इनपुट- भाषा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.