Dalljiet Kaur: 'मैंने अपना काम छोड़ दिया था', पति निखिल पटेल और भारत लौटने पर क्या बोलीं दलजीत कौर?

Dalljiet Kaur Personal Life: तलाक की खबरों के बीच टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने इंटरव्यू में इंडिया वापस आने और पति से जुड़ी कई बातों पर खुलकर बात की है. आइए जानते हैं क्या बोलीं एक्ट्रेस?

Written by - Anu Singh | Last Updated : Feb 15, 2024, 05:19 PM IST
    • करियर को दोबारा शुरू करना चाहती हैं दलजीत कौर
    • पति निखिल पटेल को लेकर क्या बोलीं एक्ट्रेस?
Dalljiet Kaur: 'मैंने अपना काम छोड़ दिया था', पति निखिल पटेल और भारत लौटने पर क्या बोलीं दलजीत कौर?

नई दिल्ली: Dalljiet Kaur Personal Life: टीवी के कई चर्चित सीरियल में काम कर चुकीं दलजीत कौर पिछले कुछ समय से पति निखिल पटेल के साथ तालक की खबरों को लेकर लाइमलाइट में बनीं हुई हैं. हालांकि इस खबर पर दलजीत ने कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. अब एक्ट्रेस ने भारत वापस आने के कारण का खुलासा किया है, साथ ही बताया है कि इस फैसले पर उनके पति का रिएक्शन कैसा था 

दोबारा काम पर लौटना चाहती हैं दलजीत कौर 

दलजीत ने इंटरव्यू में कहा, 'मुझे लग रहा था कि मैंने मेरा करियर कई छोड़ दिया है जिसके लिए मैं वापस आई हूं. मेरी कुछ मीटिंग्स भी होनी हैं और मैं कुछ काम करना चाहती हूं क्योंकि बच्चे बड़े हो गए हैं और सेटल हैं. जो जिस काम के लिए मैंने 20 साल दिए उसे ऐसे छोड़ देना ठीक नहीं है. इसीलिए मुझे अब काम करना है. मैं डेली सोप्स भी देख रही हूं. मुझे लगता है कि इमोशन, कड़ी मेहनत जो कुछ भी मेरे करियर में लगा है वो सब साथ आना चाहिए. क्योंकि मैं शादीशुदा हूं और बच्चे हैं, इसीलिए मेरा करियर खत्म नहीं होता है. मुझे लगता है कि ये सही समय है काम करने का.' इंडिया लौटने के फैसले पर निखिल ने कैसे रिएक्ट किया? इस सवाल के जवाब में दलजीत ने कहा- 'निखिल भी ट्रैवल कर रहे हैं और अपना करियर बना रहे हैं. तो मैं भी मेरा करियर बना रही हूं, सिंपल.'

सौतेली बेटियों संग बॉन्ड पर क्या बोलीं दलजीत?

दलजीत ने कहा, 'जब आप शादी करते हो तो लोग जज करते हैं. निखिल की भी दो बेटियां है और मेरा भी एक बेटा है. मुझे सौतेली मां या फिर सौतेली पिता के बीच के रिश्ते के बारे में नहीं पता. कई तरह के इमोशन अटैच होते हैं. इंटेंशन मायने रखते हैं. आप किसी के पेरेंट्स को रिप्लेस नहीं कर सकते हैं. पति और पत्नी के बीच में जो कुछ भी होता है उसमें बच्चे की गलती नहीं होती है.'

एक्ट्रेस ने अपने नाम से हटाया पति का नाम 

बता दें कि कुछ समय पहले खबर आई थी कि एक्ट्रेस दलजीत कौर ने सोशल मीडिया से अपने पति का नाम हटा दिया है. अटकलों के बीच, उनकी टीम ने बताया था कि वह फैमिली मेडिकल इमरजेंसी के चलते इंडिया आई हैं. बयान में ये भी बताया गया, "दलजीत अपने बेटे जेडन के साथ अपने पिता और मां दोनों की सर्जरी के लिए यहां आई हैं. पहले उनके पिता की सर्जरी होगी, बाद में उनकी मां की सर्जरी होगी, जिसके चलते उन्हें उनके साथ रहना होगा.' 

ये भी पढ़ें- Video: मनारा चोपड़ा के बाद आयशा खान के साथ दिखी अभिषेक कुमार की सिजलिंग केमिस्ट्री, वीडियो देख फैंस हुए दीवाने

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़