Film On Shah Bano Case: शाह बानो बेगम केस पर कोर्टरूम ड्रामा बनाएंगे सुपर्ण एस वर्मा, फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार

Film On Shah Bano Case: मशहूर शाह बानो बेगम केस पर फिल्म बनने वाली है. शाह बानो बेगम बनाम मोहम्मद अहमद खान मामला, जिसे आमतौर पर शाहबानो बेगम मामले के रूप में जाना जाता है. इस फिल्म का निर्देशन सुपर्णा एस वर्मा कर रहे हैं. 

Written by - Anu Singh | Last Updated : Feb 5, 2024, 11:13 PM IST
    • बड़े पर्दे पर दिखेगी शाह बानो मामले की कहानी
    • सुपर्ण एस. वर्मा करेंगे फिल्म का निर्देशन
Film On Shah Bano Case: शाह बानो बेगम केस पर कोर्टरूम ड्रामा बनाएंगे सुपर्ण एस वर्मा, फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार

नई दिल्ली: Film On Shah Bano Case: कोर्टरूम ड्रामा देखने वाले दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. 'द फैमिली मैन', 'राणा नायडू' के बाद डायरेक्टर सुपर्ण एस वर्मा एक और कोर्टरूम ड्रामा लेकर आ रहे हैं. हाल ही में सूत्रों के हवाला से खबर सामने आई है कि सुपर्ण एक और विवादस्पद और मुश्किल अदालती केस-शाह बानो बेगम मामले पर आधारित फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि अभी कास्ट और रिलीज डेट को लेकर  कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

सुपर्णा एस वर्मा लिख चुके हैं फिल्म की स्क्रिप्ट?

शाह बानो बेगम केस पर फिल्म बनाई जा रही है. इस फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो गई है. लेखक और निर्देशक सुपर्णा एस वर्मा इस फिल्म को बनाने वाले हैं. इससे पहले वो 'द फैमिली मैन', ''राणा नायडू', 'द ट्रायल', 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' और मनोज बाजपेयी की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' जैसे प्रोजेक्ट से जुड़े रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुपर्णा एस वर्मा ने फिल्म की स्क्रिप्ट लिख ली है. अब मेकर्स इस फिल्म के कास्ट और क्रू को फाइनल करने में लगे हुए हैं. मेकर्स का कहना है कि शाह बानो केस पर फिल्म इस जनरेशन के लिए काफी जरूरी है. ये फिल्म महिला सशक्तिकरण को भी दिखाएगी.

क्या था शाह बानो केस?

साल 1985 में शाह बानो केस चर्चा में आया था. शाह बानो की शादी मोहम्मद अहमद खान से हुई थी. शादी के बाद दोनों के पांच बच्चे थे फिर भी मोहम्मद अहमद खान ने दूसरी शादी कर ली. इसके बाद शाह बानो और अहमद खान के रिश्ते बिगड़ने लगे तो अहमद ने उन्हें घर से ही निकाल दिया. जिसके बाद शाह बानो ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. विवाद बढ़ा तो अहमद खान ने शाह बानो को तलाक दे दिया और मेहर की रकम देने के बाद गुजारा भत्ता देने से ही मना कर दिया. इसके बाद मामला मजिस्ट्रेट कोर्ट से होते हुए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और फिर देश की सबसे बड़ी अदालत ने शाह बानो के हक में फैसला सुनाया और अहमद खान को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया. इस मामले को स्वतंत्रता के बाद के भारत में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर माना जाता है.

ये भी पढ़ें- Aamir Khan: तलाक के बाद किरण राव के साथ काम करने पर क्या बोले आमिर खान? कहा- 'दो-चार दफा डांट देती है'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़