नई दिल्ली: गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. दशर्क दोनों को एक साथ देखने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं. ऐसे में दोनों का एक वीडियो सामने आया है.
गौहर खान ने फैंस के साथ शेयर किया क्रिएटिव वीडियो
गौहर खान (Gauahar Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और पति जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं. इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने पति के साथ एक क्रिएटिव वीडियो बनाया है.
ये भी पढ़ें- दुनिया को आशिकी सीखा खुद ही इस वजह से राहुल रॉय रह गए अकेले
वीडियो में रोमांटिक दिखे जैद दरबार
वीडियो में आप देख सकते है कि पहले गौहर खान (Gauahar Khan) क्रीम कलर के सूट में नजर आती हैं वहीं पीछे से जैद आकर गौहर का हाथ पकड़ते हैं. इस वीडियो में हर एक पोज के बाद एक बेहद ही खूबसूरत सा पोर्ट्रेट बन कर आता है. सोशल मीडिया पर वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
जैद दरबार के साथ पहली रमजान मना रही हैं गौरह
वीडियो शेयर कर गौहर खान ने कैप्शन में लिखा, मेरा पहला रमजान पति जैद दरबार के साथ. मैं अपने आप को काफी भाग्यशाली महसूस कर रही हूं. वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और इस जोड़ी पर प्यार लुटा रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 75 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें- बढ़ते वजन से परेशान हुईं Rubina Dilaik, लिया इतना बड़ा फैसला
वीडियो इंटरनेट पर वायरल
बता दें कि गौहर खान कोई भी पोस्ट शेयर करती हैं, वह देखते ही देखते वायरल हो जाता है. एक दिन पहले भी गौहर ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह गहरी नींद में सोए हुए अपने पति जैद दरबार को परेशान करती हैं. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.