12 सितंबर को नहीं होगी जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ, जारी होगा नया समन

हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने अभिनेत्री से सोमवार को होने वाली पूछताछ को स्थगित कर दिया है. इस संबंध में अब शाखा जैकलिन को एक और समन जारी करेगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 11, 2022, 11:03 PM IST
  • जैकलीन के अनुरोध पर ईओडब्ल्यू ने टाली पूछताछ
  • दिल्ली पुलिस के सामने हाजिर नहीं होंगी जैकलीन
12 सितंबर को नहीं होगी जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ, जारी होगा नया समन

नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसीं बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने अभिनेत्री से सोमवार को होने वाली पूछताछ को स्थगित कर दिया है. इस संबंध में अब शाखा जैकलिन को एक और समन जारी करेगी. 

बढ़ती जा रही हैं जैकलीन की मुश्किलें

ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने जैकलीन से पूछताछ टाल दी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभिनेत्री ने पुलिस से पूछताछ स्थगित करने का अनुरोध किया था, जो सोमवार को होने वाली थी. उनके अनुरोध पर विचार करने के बाद, ईओडब्ल्यू ने पूछताछ स्थगित कर दी.

12 सितंबर को नहीं होगी जैकलीन से पूछताछ

अब पूछताछ की अगली तारीख तय करने के बाद ईओडब्ल्यू उन्हें नया समन जारी करेगा. अधिकारी ने कहा, 'उन्होंने हमें इस संबंध में एक ईमेल लिखा था. उसने ईमेल में पूछताछ स्थगित करने का अनुरोध किया था.' इससे पहले सितंबर के पहले हफ्ते में ईओडब्ल्यू अधिकारियों ने इस मामले में एक अन्य बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही की गवाही दर्ज की थी.

जानिए क्या है मामला

चंद्रशेखर को फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कुछ हाई-प्रोफाइल लोगों से कथित तौर पर धोखाधड़ी और जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. प्रवर्तन निदेशालय ने कई बॉलीवुड हस्तियों और मॉडलों से चंद्रशेखर से कथित संबंधों के लिए पूछताछ की है.

ये भी पढे़ं- The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा की सास का किरदार निभा रहे हैं गौरव दुबे, लगाया एंटरटेनमेंट का तड़का

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़