जैकलीन फर्नांडीज को 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिली राहत, कोर्ट ने दी जमानत

Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दरअसल एक्ट्रेस को 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत मिल गई है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 24, 2022, 12:15 PM IST
  • जैकलीन फर्नांडीज को मिली राहत
  • जैकलीन को कोर्ट से मिली बेल
जैकलीन फर्नांडीज को 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिली राहत, कोर्ट ने दी जमानत

Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज पिछले काफी समय से मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं इस मामले में एक्ट्रेस को बड़ी राहत मिलती हुई नजर आ रही हैं. बता दें कि एक्ट्रोस को कोर्ट से 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत मिल गई है. 

जैकलीन हुईं बरी 
सुकेश चंद्रशेखर के साथ ठगी केस में जैकलीन को जमानत मिल गई है. एक्ट्रेस पहले ही अंतरिम जमानत पर थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने रेगुलर बेल की एप्लीकेशन लगाई थी. 11 नवंबर की सुनवाई में ED ने जैकलीन की जमानत का विरोध किया था. इडी का कहना था कि जैकलीन ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकती हैं. वह विदेश भाग सकती हैं. 

जैकलीन के वकीन ने भरोसा दिया है कि एक्ट्रेस जांच में पूरा सहयोग देगी. कोर्ट ने फैसले में जैकलीन को विदेश जाने की भी छूट दी गई है. जैकलीन कोर्ट की इजाजत से कुछ दिनों के लिए देश से बाहर जा सकती है, लेकिन हमेशा के लिए देश नहीं छोड़ सकती हैं. 

जैकलीन पर क्या था आरोप? 
जैकलीन पर 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर करीबी का आरोप था. एक्ट्रेस पर ठगी पैसों से फायदा लेने का आरोप लगा है. ED ने जैकलीन को इस मामले का आरोपी बनाया है. वहीं दूसरी तरफ जैकलीन खुद को इस मामले में विक्टिम मानती हैं. 

जैकलीन करना चाहती थीं शादी 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जैकलीन सुकेश के संग रिलेशन में थी. वह दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. जैकलीन को खुश करने के लिए सुकेश ने उन्हें महंगे गिफ्ट दिए थे. जैकलीन सुकेश संग शादी करना चाहती थी. बता दें कि कुछ समय पहले सुकेश ने जेल से चिट्ठी लिखी थी जिसमें उन्होंने जैकलीन को निर्दोष बताया था. सुकेश ने लिखा था कि जैकलीन केवल उनसे प्यार चाहती थी. 

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 16: अर्चना गौतम ने एक बार फिर दिखाया असली चेहरा, प्रियंका को सुनाई खरी-खोटी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़