नई दिल्ली: सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी, सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन और सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्ट के लिए 82वें अकादमी पुरस्कारों में तीन ऑस्कर प्राप्त करने वाली फिल्म 'अवतार' (Avatar) 23 सितंबर को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के रिलीज को लेकर खुद डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है.
क्यों आ रही दोबारा स्क्रीन पर
फिल्म के निमार्ताओं ने 4K हाई डायनेमिक रेंज में सिनेमाघरों में फिल्म की वापसी से पहले एक ट्रेलर और एक पोस्टर जारी किया. फिल्म एक लकवाग्रस्त अमेरिकी मरीन की कहानी बताती है, जो एक अनोखे मिशन पर पेंडोरा नामक अल्फा सेंटौरी स्टार सिस्टम में रहने योग्य चंद्रमा के लिए भेजा जाता है।
Check out the brand-new poster to celebrate the rerelease of #Avatar, back in theatres September 23. pic.twitter.com/MLogCyBJa6
— 20th Century Studios India (@20thCentury) August 23, 2022
फिल्म की कहानी है खास
फिल्म का निर्देशन कनाडा के फिल्म निर्माता जेम्स कैमरून ने किया है. फिल्म के नए ट्रेलर में को अगर आप देखें तो पाएंगे कि फुटेज काफी अपडेटेड है. बड़े पर्दे पर फिल्म को दोबारा देखकर लोगों को अलग तरह से कनेक्शन बनाने में मदद मिलेगी. बता दें कि अवतार के बाद से ही 3डी फिल्मों ने अपना मार्केट शुरू किया था.
जेम्स की बेहतरीन फिल्में
जेम्स इससे पहले 'टाइटैनिक', 'द टर्मिनेटर' और 'टर्मिनेटर 2: जजमेंट डे' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके हैं. बहुप्रतीक्षित सीक्वल, 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर', 16 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में आएगी. बता दें अवतार के इस पार्ट ने कमाई के जो रिकॉर्ड हासिल किए हैं वो अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है. फिल्म को 3 अकादमी पुरस्कार दिे गए थे.
ये भी पढ़ें: ढिंचैक पूजा सिंगिग छोड़ने को हुईं मजबूर? क्रिकेट में हाथ आजमाती आईं नजर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.