नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर बढ़ता देख मुंबई में 15 दिनों के लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान कर दिया गया है. ऐसे में कई सितारे घरों में बंद होने के बजाय वैकेशन पर मुंबई से बाहर निकल पड़े हैं. इन्हीं में अब जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का नाम भी शामिल हो गया है. जाह्नवी कपूर इन दिनों मालदीव में वक्त बिता रही हैं. खास बात तो यह है कि यहां उनके साथ उनकी दोस्त और ट्रेनर भी मौजूद हैं.
धूप का आनंद ले रही हैं जाह्नवी
जाह्नवी ने अब मालदीव से अपनी कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम (instagram) पर पोस्ट की हैं. इसमें वह अपनी ट्रेनर नम्रता पुरोहित (Namrata Purohit) के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. दोनों ने ही यहां एक जैसा व्हाइट क्रोकेट क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट्स पहने हुए हैं.
इन तस्वीरों में जाह्नवी और नम्रता धूप में बैठी विटामिन D ले रही हैं. अब जाह्नवी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगी हैं
नम्रता ने दिया जाह्नवी का शुक्रिया अदा
जाह्नवी के अलावा नम्रता पुरोहित ने भी यह भी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है. उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'मेरी जिंदगी में रोशनी लाने के लिए शुक्रिया जाह्नवी कपूर.' इसके बाद जाह्नवी ने पर कमेंट करते हुए मजाक में लिखा, 'रोशनी या तनाव.'
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं जाह्नवी
बता दें कि जाह्नवी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. ऐसे में इंस्टाग्राम पर लगातार उनके फॉलोअर्स की लिस्ट भी लंबी होती जा रही है. जाह्नवी लगातार मालदीव वैकेशन के दौरान फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं जाह्नवी
जाह्नवी के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह फिल्मी 'रूही' (Roohi) में नजर आई थीं. अब जल्द ही उन्हें 'गुड लक जेरी' में देखा जाने वाला है. इसके अलावा वह करण जौहर (Karan Johar) की मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त 'और 'दोस्ताना 2' को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं.
ये भी पढ़ें- माधुरी दीक्षित के इस लहंगे की कीमत में आ जाएगी चमचमाती कार, अदाओं ने उड़ाए थे होश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.