नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) उन स्टार किड्स में से एक हैं, जिन्होंने सिर्फ अपने दम पर काफी कम वक्त में फिल्म इंडस्ट्री में एक खास पहचान हासिल कर ली है. आज जाह्नवी के चाहने वाले सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी मौजूद हैं. फैंस उन्हें हमेशा ही पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित रहते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग लगातार लंबी होती जा रही है.
शॉर्ट ड्रेस में कराया बोल्ड फोटोशूट
जाह्नवी अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. अब जाह्नवी ने फिर से इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलक दिखाई है. इन फोटोज में एक्ट्रेस बेहद हॉट और ग्लैमरस नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने यहां सिल्वर सीक्वेंस वाली शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है.
बेहद हॉट दिख रही हैं जाह्नवी कपूर
इस फोटोशूट के दौरान जाह्नवी फ्लोर पर बैठकर एक से एक पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने इस हॉट लुक को कंप्लीट करने के लिए बालों को वेवी टच देकर मैसी लुक में खुला छोड़ा है.
उन्होंने इस दौरान न्यूड मेकअप के साथ स्मोकी आई लुक रखा है. एक्सेसरीज के तौर पर उन्होंने हाथों में अंगूठियां पहनी हुई हैं. इस लुक में जाह्नवी बेहद बोल्ड दिख रही हैं. उनके फैंस उनके इस अवतार से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.
इन फिल्मों में दिखेंगी जाह्नवी
दूसरी जाह्नवी के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनके पास फिल्में कतार में हैं. जल्द ही वह करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' में देखा जाने वाला है. इसके बाद वह मिस्टर एंड मिसेज माही और गुड लक जेरी में भी नजर आने वाली हैं. फैंस उन्हें फिर से पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें- पहली बार छलका मंदिरा बेदी का दर्द, बोलीं- 'इंटरव्यू में घूरकर देखने लगते थे क्रिकेटर्स'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.