नई दिल्ली: छोटे पर्दे से बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग के दम पर खास पहचान हासिल करने वाली एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने दुनियाभर में खूब नाम कमाया है. उन्हें उन एक्ट्रेसेस में गिना जाता है, जो फैशन डिजाइनिंग से लेकर क्रिकेट होस्ट के तौर पर भी काम किया है. हालांकि, मंदिरा के लिए ये सफर बिल्कुल आसान नहीं था. खासतौर पर एक क्रिकेट एंकर बनना उनके लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहा.
घूरकर देखा करते थे क्रिकेटर्स
हाल ही में मंदिरा ने खुद क्रिकेटर्स को लेकर एक इंटरव्यू दिया है. एक्ट्रेस ने कहा कि वह जब भी क्रिकेटर्स से बात करती थीं, तो वे लोग उन्हें घूरकर देखने लगते थे. मंदिरा ने बताया कि कुछ क्रिकेटर्स तो उन्हें बुरी नजरों से भी देखते थे. एक्ट्रेस के मुताबित, उन लोगों को ऐसा लगता था कि एक महिला क्रिकेट की एंकरिंग या कमेंट्री कर ही नहीं सकती.
डिस्कशन पैनल पर नहीं होता था कोई शामिल- मंदिरा
मंदिरा ने कहा, 'शुरुआत में किसी ने भी मुझे स्वीकार नहीं किया था. लोग मेरे साथ डिस्कशन पैनल पर बैठने के लिए तैयार ही नहीं होते थे. आज बेशक कई क्रिकेटर्स मेरे अच्छे दोस्त हैं. लेकिन उस दौर में उन्हें भी ऐसा ही लगता है कि कोई लड़की साड़ी पहनकर और सज-धजकर कैसे क्रिकेट पर बात कर सकती है. तब मैं उन लोगों का प्रतिनिधित्व कर रही थी जो लोग टेक्निकल या प्रोफेशनल भाषा नहीं समझ पा रहे थे'
किसी सवाल का नहीं मिला सही जवाब- मंदिरा
मंदिरा ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा, 'मुझे सवाल पूछने की बहुत स्वतंत्रता दी गई. मेरे दिमाग में जो भी सवाल आते मैं पूछ लिया करती थी. लेकिन जब भी मैं कोई सवाल करती तो क्रिकेटर्स मुझे ऐसे घूरने लगते थे जैसे- मैं क्यों सवाल कर रही हैं या मैंने क्या ही पूछ लिया हो. मुझे कभी भी अपने सवालों का ठीक जवाब नहीं मिला. लेकिन इस दौरान मुझे चैनल का पूरा समर्थन मिला.'
मंदिरा ने की थी आईपीएल सीजन 2 में भी होस्टिंग
बता दें कि क्रिकेट की कमेंट्री और होस्टिंग के लिए पहली चुनी जाने वाली मंदिरा पहली एक्ट्रेस थीं. उन्होंने 2004 और 2006 में आईपीएल सीजन 2 के लिए भी होस्टिंग की थी. हालांकि, अब पिछले कुछ वक्त से मंदिरा बेदी कम ही प्रोजेक्ट्स के लिए साइन कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- 'अनुपमा' पर फूटा लोगों का गुस्सा, जानिए क्यों मेकर्स पर नाराज हैं फैंस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.