नई दिल्ली: Jugjugg Jeeyo BO Collection: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jug Jugg Jeeyo) सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी है. हालांकि 'रॉकेट्री' और 'राष्ट्रकवच: ओम' के मुकाबले वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर की फिल्म ने थोड़ा बेहतर बिजनेस किया है. 'जुग जुग जियो' का वीकेंड कलेक्शन शानदार रहा, लेकिन सोमवार से ही फिल्म की कमाई की रफ्तार एक दम से धीमी पड़ गई है.
'जुग जुग जियो' ने सोमवार को कमाए इतने करोड़
राज मेहता के डायरेक्शन में बनी 'जुग जुग जियो' पहले ही वर्ल्ड वाइड में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनस कर चुकी है. अब फिल्म के सोमवार का कलेक्शन सामने आ चुका है. फिल्म ने 4 जुलाई को कुल 1.75 करोड़ रुपये का बिजनस किया. इसी के साथ 'जुग जुग जियो' अब तक 65.17 करोड़ रुपये कमा चुकी है.
पहले हफ्ते- 50.17 करोड़ रुपये
शुक्रवार- 2.75 करोड़ रुपये
शनिवार- 4.75 करोड़ रुपये
रविवार- 5.75 करोड़ रुपये
सोमवार- 1.75 करोड़ रुपये
कुल- 65.17 करोड़ रुपये
फिल्म में ये सितारे नजर आ रहे हैं
'जुग जुग जियो' के जरिए वरुण धवन और कियारा आडवाणी की जोड़ी पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही है. फिल्म में वरुण और कियारा के साथ अनिल कपूर, नीतू कपूर और मनीष पॉल भी हैं. फिल्म में एक फैमिली एंटरटेनर बनने के लिए सारे मसाले हैं.
औंधे मुंह गिरीं 'रॉकेट्री' और 'राष्ट्रकवच: ओम'
आदित्य रॉय कपूर के लीड रोल वाली ऐक्शन फिल्म 'राष्ट्रकवच: ओम' की बात करें तो फिल्म ने सोमवार को कुल 60 लाख रुपये की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म की अब तक की कमाई केवल 4.75 करोड़ रुपये है. वहीं, दूसरी ओर आर माधवन के लीड रोल और डायरेक्शन वाली फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' के हिंदी वर्जन ने भी रिलीज के चौथे दिन केवल 60 लाख रुपये का बिजनस किया है.
ये भी पढ़ें- फोटोशूट के लिए कियारा आडवाणी हुईं बोल्ड, इतनी छोटी सी स्कर्ट पहन दिए सिजलिंग पोज