नई दिल्ली: Junaid khan movie Maharaj: आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा दिया है. उनकी डेब्यू फिल्म ‘महाराज’ रिलीज से पहले ही कई विवादों में रह चुकी हैं. आखिरकार जुनैद की ये फिल्म 21 जून, 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है. फिल्म पर विवाद के चलते गुजरात उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी थी. लेकिन कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद, अब ‘महाराज’ से रोक हटा दी गई और अब आप इसे घर पर आराम से देख सकते हैं. फिल्म देखने से पहले बस इन 5 चीजों का जरूर ध्यान कर लें.
कैसी है फिल्म की कहानी?
यह फिल्म उस समय के प्रख्यात गुजराती पत्रकार और समाजसेवी करसनदास मुलजी पर बनी है, जो लैंगिक समानता, महिलाओं के अधिकारों और सामाजिक बदलाव के कट्टर समर्थक थे. करनदास ने उस दौरान धार्मिक गुरु द्वारा भक्ति की आड़ में महिलाओं अनुयायियों के यौन शोषण को उजागर किया था.
फिल्म देखने से पहले इन 5 चीजों पर कर लें गौर
- इस फिल्म की पहली खास बात ये है की ये एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है.
- फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद खान बतौर एक्टर डेब्यू कर रहे हैं.
- जयदीप अहलावत की परफॉरमेंस जीत रही ऑडियंस का दिल.
- सेंसिटिव टॉपिक को सहज तरीके से सामने रखने की कोशिश.
- भारतीय कानून के इतिहास में इस केस का गहरा प्रभाव है.
क्यों लगी थी फिल्म पर रोक?
बता दें कि फिल्म 14 तारीख को रिलीज होने वाली थी मगर रोक के कारण न हो सकी. रोक का कारण व्यापारियों के एक समूह था. समूह ने इस आधार पर कोर्ट में याचिका दायर की थी कि इसमें वैष्णव समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई है. वहीं फिल्म की बात करें तो ये लेखक सौरभ शाह की 2013 की किताब पर आधारित है जो साल 1862 के ऐतिहासिक मानहानि मामले पर आधारित है. न्यायमूर्ति विसेन ने ये भी कहा, 'याचिकाकर्ताओं की प्राथमिक शिकायत कि फिल्म वैष्णव समुदाय को बदनाम करती है और उसका अपमान करती है, में कोई दम नहीं है.'
ये भी पढ़ें- Junaid Khan की डेब्यू फिल्म Maharaj का रास्ता साफ, गुजरात हाई कोर्ट ने दी क्लीन चीट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप