कैलाश खेर ने इस शोर मचाने वाले सिंगर्स को लगाई फटकार, दी ये खास नसीहत

मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने हाल ही में गानों को रीक्रिएट करने वाले सिंगर्स पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें इस तरह के गानों से कोई समस्या नहीं है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 30, 2021, 03:50 PM IST
  • पिछले काफी समय से गानों के रीमिक्स वर्जन बनाए जा रहे हैं
  • अब कैलाश खेर ने इस तरह के गानों को लेकर खुलकर बात की है
कैलाश खेर ने इस शोर मचाने वाले सिंगर्स को लगाई फटकार, दी ये खास नसीहत

नई दिल्ली: पिछले कुछ समय में कई पुराने गानों को नए अंदाज में पेश किया गया है. हालांकि, इसमें से कुछ ही गाने ऐसे रहे जिन्हें रीक्रिएट किए जाने पर भी सफलता हासिल हुई हो. अब ऐसे ही गानों को लेकर मशहूर सिंगर कैलाश खेर का कहना है कि वह पुराने गीतों को फिर से बनाने के पक्षधर हैं, लेकिन उनका मानना है कि नए गीतों में भी स्पष्ट बोल और अच्छा संगीत होना चाहिए.

गानों को फिर से बनाना बुरा विचार नहीं

कैलाश खेर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगता है कि इसे फिर से बनाना एक बुरा विचार नहीं है क्योंकि एक पीढ़ी का अंतर है, लेकिन यह जानना महत्वपूर्ण है कि कितना करना है. मनोरंजन के नाम पर, आप शोर नहीं पैदा कर सकते जहां गाना स्पष्ट नहीं हैं. अगर गीत स्पष्ट नहीं हैं, तो फिर से बनाने का कोई मतलब नहीं है." उन्होंने कहा कि मनोरंजन में सब कुछ ठीक से करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- राखी सावंत उर्फ मस्तानी को मिला अपना बाजीराव, नाम जानकर इस एक्ट्रेस को लगेगा झटका

ठीक से गाया जाना जरूरी

कैलाश खेर ने आगे कहा, "सब कुछ खूबसूरती से करने की जरूरत है. गीत को ठीक से गाया जाना चाहिए. कुछ गायक हिंदी को कुछ और बनाते हैं और गाते हैं. पश्चिम में भी हिंदी का इतना सम्मान किया जाता है. इसे इस तरह से फिर से बनाने की जरूरत है कुछ गायक शब्दों को खा जाते हैं.

वे अंग्रेजी सीखते हैं और हिंदी में कमजोर हो जाते हैं. मेरा सुझाव है कि अपनी हिंदी को मत भूलना, खासकर जब आप हिंदी गाने गाते हैं."

ये भी पढ़ें- हार्ट सर्जरी ने बदल डाला अनुराग कश्यप का पूरा लुक, अब पहचानना भी हो रहा है मुश्किल

इस शो ने संगीतकारों को साथ बैठाया

म्यूजिक रियलिटी शो 'इंडियन प्रो म्यूजिक लीग' का हिस्सा रहे गायक का कहना है कि यह शो आने वाले और स्थापित गायकों के बीच की खाई को कम करता है. कैलाश खेर कहते हैं कि हमारे और आने वाले संगीतकारों के बीच हमेशा एक दूरी होती है. वे भी अच्छा कर रहे हैं, लेकिन एक दूरी है. यह पहला शो है जिसने हमें एक साथ बैठाया है."

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 
 

ट्रेंडिंग न्यूज़