नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. कंगना को इंडस्ट्री की बेबाक एक्ट्रेसेज में से एक कहा जाता है, जो किसी मुद्दे पर अपनी राय रखने से कभी पीछे नहीं हटतीं. कुछ समय से कंगना, मोदी सरकार द्वारा कृषि कानून वापस लेने के फैसले की तुलना खालिस्तानी आंदोलन से करने के कारण विवादों में हैं.
कंगना पर दर्ज हुई एक और FIR
कंगना पर अब देश के कई अलग-अलग इलाकों में केस दर्ज करवाए गए है. वहीं, सिख समुदाय के पर विवादित टिप्पणी करने की वजह से कंगना पर हाल ही में एफआईआर दर्ज हुई है. लगातार इस तरह के विवादों के बाद अब कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फोटो शेयर करते हुए एक और एफआईआर की जानकारी दी है.
कंगना ने दिखाया हॉट अवतार
हालांकि, वह इस फोटो में इतनी बिंदास दिख रही हैं कि ऐसा लग रहा है कि उन्हें इस तरह की एफआईआर से कोई फर्क ही नहीं पड़ता. इस फोटो में कंगना बेहद बोल्ड लुक में दिख रही हैं.
यहां उन्होंने हाई-थाई स्लिट बैकलेट गाउन पहना हुआ है और हाथ में एक वाइन ग्लास पकड़े हुए दिख रही हैं. उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'एक और दिन एक और एफआईआर. अगर कोई मुझे गिरफ्तार करने आया तो घर पर मेरा मूड कुछ ऐसा है.'
वायरल हो रहा है कंगना का पोस्ट
अब फैंस के बीच कंगना की फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यूजर्स इस पर जमकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं. जहां एक ओर फैंस कंगना के इस बेबाक अंदाज को काफी पसंद करते हैं, तो वहीं उन्हें ट्रोल करने वालों की भी कमी नहीं है.
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं कंगना
अपने विवादित बयानों के अलावा कंगना अपनी फिल्मों पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं. इस समय उनके पास कई फिल्में रिलीज की कतार में हैं. जल्द ही एक्ट्रेस को फिल्म 'धाकड़' में देखा जाने वाला है. इसके बाद वह 'तेजस', 'टीकू वेड्स शेरू' और 'सीता: द इंकार्नेशन' में भी नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा के शो में स्मृति ईरानी को नहीं मिली एंट्री, गार्ड ने गेट से ही कर दिया बाहर!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.