नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले काफी समय से अपनी अगली फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म में उन्हें एक अलग ही अवतार में देखा जाने वाला है. ऐसे में उनके चाहने वाले उन्हें फिर से पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. वहीं, अब एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए फैंस के बीच बेसब्री और बढ़ा दी है.
कंगना ने किया रिलीज डेट का ऐलान
अब कंगना रनौत ने अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि उनकी एक्शन से भरपूर जासूसी थ्रिलर फिल्म 'धाकड़' 8 अप्रैल, 2022 को रिलीज हो रही है. उन्होंने फिल्म से अपना लुक भी साझा किया है.
कंगना ने दिखा 4 लुक
दर्शक बीते साल की जनवरी से फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब इसका पहला पोस्टर सामने आया था. धाकड़ की घोषणा करने के लिए, कंगना ने फिल्म से अपने 4 लुक का एक कोलाज इंस्टाग्राम पर साझा किया है. उनके चारों ही लुक काफी अलग है, जो फिल्म के बेसब्री को दोगुना कर रहे हैं.
कंगना ने अपने किरदार के इस विवरण के साथ फोटो को कैप्शन दिया, 'वह उग्र, उत्साही और निडर है. एजेंट अग्नि बड़े पर्दे पर आग लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आपके लिए एक्शन स्पाई थ्रिलर 'धाकड़' ला रही हूं, जो 8 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.'
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं कंगना
कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले ही दिनों उन्हें फिल्म 'थलाइवी' (Talaivii) में देखा गया था. इसके अलावा अब जल्द ही वह 'तेजस' (Tejas) और 'सीता- द इंकार्नेशन' में भी देखा जाने वाला है.
ये भी पढ़ें- KBC 13: हॉट सीट पर दिखेंगे सोनू निगम और शान, अमिताभ बच्चन संग शेयर करेंगे दिलचस्प किस्से
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.