PM मोदी के भाषण के दौरान जमकर हुई नारेबाजी, कंगना रनौत ने विपक्ष को बताया अमर्यादित

कंगना रनौत ने एक बार फिर पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधते हुए विपक्ष की कड़ी निंदा की है. दरअसल सदन में गौतम अडानी पर मोदी का किसी भी तरह का एक्शन ना लेना विपक्ष को पसंद नहीं आया. ऐसे में सदन में 'मोदी-अडानी भाई-भाई' के जमकर नारे लगे. नारेबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 10, 2023, 07:09 AM IST
  • कंगना रनौत को नहीं भाया विपक्ष
  • मोदी की तारीफ से की बोलती बंद
PM मोदी के भाषण के दौरान जमकर हुई नारेबाजी, कंगना रनौत ने विपक्ष को बताया अमर्यादित

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में गुरुवार को विपक्षके सवालों पर पलटवार किया. अडानी मामले पर लेकिन विपक्ष लगातार नारेबाजी करता रहा. पीएम मोदी ने विपक्ष को जमकर लताड़ लगाई और कहा कि उनके आरोप रुपी कीचड़ ही कमल को खिलने में मदद करेंगे. संसद में विपक्ष के लगातार हमले पर एक्ट्रेस कंगना रनौत भी कूद पड़ी हैं.

सूरज की तरह चमके

कंगना रनौत ने विपक्ष के व्यवहार को शर्मनाक और मर्यादाहीन बताया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पीएम के भाषण को ट्विटर पर शेयर किया. इस वीडियो पर कंगना ने रिएक्ट किया लिखती हैं कि वो चाहे शेर की तरह दहाड़े या सूरज की तरह चमके, बादलों की तरह गरजे या बिजली की तरह कड़के. प्रधानमंत्री कभी मर्यादा से बाहर नहीं जाते.

शर्मनाक और मर्यादाहीन

आगे कंगना रनौत ने विपक्ष पर टिप्पणी करते हुएलिखा कि आज जिस तरह का व्यवहार विपक्ष ने दिखाया है वह शर्मनाक और मर्यादाहीन है. पीयूष गोयल के इस वीडियो में पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश के लिए जीता हूं. बता दें कि पीएम की स्पीच के बीच विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और गौतम अडानी मामले में जेपीसी की जांच की मांग करते हुए नरेबाजी की.

एक अकेला सब पर भारी

सदन में 'मोदी-अडानी, भाई-भाई' के नारे लगे. इसके अलावा 'अडानी पर मुंह तो खोलो, कुछ तो बोलो कुछ तो बोलो' भी बार-बार कहा गया. बाद में 'अडानी पर जवाब दो, जवाब दो' के भी जमकर नारे लगे. विपक्षी पार्टियों में आम आदमी पार्टी. कांग्रेस और अन्य दलों के नेता शामिल थे. पीएम मोदी ने छाती ठोक कर कहा कि वो अकेले ही पूरे विपक्ष पर भारी हैं.

इसे भी पढ़ें: Urfi Javed On Lucknow: उर्फी जावेद ने लखनऊ का नाम बदलने पर किया रिएक्ट, धर्म को लेकर कही ये बात 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़