'चंदू चैंपियन' का लुक देख इंप्रेस हुए Karan Johar, कार्तिक आर्यन के लिए कही ये बड़ी बात

Karan Johar on Chandu Champion trailer: बॉलीवुड के पॉपुलर निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने फिल्म चंदू चैंपियन का ट्रेलर देख और अपना रिव्यू दिया है. ट्रेलर देखने के बाद वह खुद को कार्तिक आर्यन की तारीफ करने से रोक नहीं पाए.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : May 20, 2024, 01:31 PM IST
  • 'चंदू चैंपियन' के मुरीद हुए करण जौहर
  • सोशल मीडिया पर की तारीफ
'चंदू चैंपियन' का लुक देख इंप्रेस हुए Karan Johar, कार्तिक आर्यन के लिए कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली:Karan Johar on Chandu Champion trailer: इन दिनों पूरा सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म 'चंदू चैंपियन' छाई हुई है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन की मेहनत लोगों को साफ नजर आ रही है. वहीं अब करण जौहर भई एक्टर के फैन हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टर की जमकर तारीफ की है.

करण जौहर ने देखा Chandu Champion का ट्रेलर

कार्तिक ने कुछ दिन पहले ही फिल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद से एक्टर के लुक की जमकर तारीफ हो रही है. अब ट्रेलर रिलीज के बाद से हर कोई कार्तिक का फैन हो गया है. इस ट्रेलर की सबसे खास बात है कार्तिक का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन. इस बीच निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने भी ट्रेलर को देखने के बाद कार्तिक की जमकर तारीफ की है.

करण जौहर ने कार्तिक आर्यन की तारीफ की

जब से निर्देशक कबीर खान कि फिल्म 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर रिलीज किया गया है, तभी से उनकी हर जगह तारीफ हो रही है. कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी कार्तिक की जमकर तारीफ की है. अब करण जौहर का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है.  करण ने लिखा, 'इस फिल्म की सच्ची कहानी के हर एक फ्रेम में खून पसीना और आंसू साफ दिखाई दे रहे हैं. कार्तिक आर्यन, कबीर खान और नाडियाडवाला ग्रैंडसन को मेरा बहुत सारा प्यार और साथ ही फिल्म को बड़ी सफलता हासिल हो.'

इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक 

करण से पहले कैटरीना कैफ भी 'चंदू चैंपियन' में कार्तिक की लुक की तारीफ कर चुकी हैं. कार्तिक की फिल्म 'चंदू चैंपियन' 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एक्टर इस फिल्म के अलावा जल्द ही 'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगे. इस फिल्म में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी और विद्या बालन भी नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- Jr NTR Birthday: नाबालिग लड़की से शादी करने के लगे आरोप, फिर ऐसे मिला मनचाहा प्यार, बेहद दिलचस्प है Jr NTR की लव स्टोरी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़