नई दिल्ली: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) पिछले कुछ समय से लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं. वह अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अभिनेत्री जल्द ही अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने वाली हैं.
5 फरवरी को एक-दूजे के हो जाएंगे करिश्मा और वरुण
करिश्मा और वरुण 5 फरवरी को सात फेरे लेने वाले हैं. दोनों की शादी गोवा के एक फाइव स्टार होटल में होने वाली है. करिश्मा की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं. गुरुवार को एक्ट्रेस और वरूण की हल्दी की रस्म हुई, जिसमें दोनों ही काफी खुश नजर आए. अब फैंस इस बात को जानने के लिए बेकरार हो रहे हैं कि आखिर ये वरुण बंगेरा हैं कौन?
दरअसल, करिश्मा तन्ना ने हमेशा ही अपनी लव लाइफ के बारे में खुलकर बात नहीं की है. इसी कारण एक्ट्रेस के चाहने वाले उनके पति के बारे में कुछ नहीं जानते. तो आइए आज हम आपको वरुण बंगेरा से रूबरू करवाते हैं और उनसे जुड़ी जानकारी देते हैं.
कौन हैं वरुण बंगेरा
जहां एक ओर करिश्मा टीवी इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हैं, वहीं वरुण मुंबई के रहने वाले हैं और वह एक बिजनेसमैन हैं. वरुण VB क्रॉप नाम की कंपनी के डायेक्टर हैं. खास बात ये है कि इस पद पर वह साल 2010 से हैं और बखूबी संभाल भी रहे हैं. वरुण ने अपनी कनाडा की ओटावा यूनिवर्सिटी से कंप्लीट की है. उन्होंने इंटरनेशनल बिजनेस में ग्रेजुएशन किया है.
डेढ़ साल तक किया एक-दूसरे को डेट
करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा की पहली मुलाकात एक कॉमेन दोस्त सुवेद लोहिया के जरिए हुई थी. दोनों सुवेद लोहिया की एक पार्टी में मिले थे, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती और प्यार हो गया. दोनों ने लगभग डेढ़ साल तक एक-दूसरे को डेट किया. इसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को एक कदम आगे ले जाने का फैसला किया है.
लाइमलाइट से दूर हैं वरुण
आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि वरुण लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करते हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है और उन्हें 413 लोग फॉलो करते हैं. बता दें कि करिश्मा और वरुण 5 फरवरी को सात फेरे लेने वाले हैं. दोनों की शादी गोवा के एक फाइव स्टार होटल में होने वाली है. कोविड के चलते करिश्मा और वरुण की शादी में भी ज्यादा मेहमान शामिल नहीं होंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.