नई दिल्ली: फैशन वर्ल्ड का मोस्ट अवेटेड और सबसे ज्यादा चर्चिच इवेंट 'मेट गाला' (MET GALA 2021) पर हर किसी की नजर होती है. इस समारोह में जेनिफर लोपेज, किम कार्दशियन, क्रिश्चियन स्टूअर्ट, मेगन फॉक्स जैसे तमाम हॉलीवुड सेलिब्रिटी अपने जलवे बिखरते देखे गए. वहीं इस साल भारत की ओर से किसी एक्ट्रेस ने नहीं बल्कि हैदराबाद बेस्ड सुधा रेड्डी ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई.
कौन हैं सुधा रेड्डी
सुधा रेड्डी (Sudha Reddy) एक हैदराबाद बेस्ड इंटरप्रेन्योर और फिलांथ्रोपिस्ट हैं. वह हैदराबाद बेस्ड बिलिनेयर बिजनेसमैन मेघ कृष्ण रेड्डी की पत्नी हैं. वे MEIL की डायरेक्टर हैं और साथ ही समाजसेवा के कामों के लिए भी जानी जाती हैं.
ये भी पढ़ें-मोजे से बना टॉप पहनने को लेकर फिर से ट्रोल हुईं 'Bigg Boss' फेम उर्फी जावेद.
सुधा ने 'मेट गाला 2021' में बिखेरा जलवा
'मेट गाला' (MET GALA) में सुधा ने मशहूर फैशन डिजाइनर जोड़ी फाल्गुनी और शेन पीकॉक का आउटफिट पहना था. सुधा रेड्डी का लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही सुधा ने 18 कैरेट गोल्ड और 35 कैरेट डायमंड से बना ईयर कफ भी पहना था.
गाउन को बनाने में लगे 250 घंटे
सुधा गोल्डेन प्रिंटेड गाउन को मेट गाला के रेड कारपेट लुक के लिए चुना. आउटफिट की खासियत थी कि उसमें अमेरिका के झंडे का प्रिंट बना हुआ था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस गाउन को बनाने में कारीगरों को करीब 250 घंटे का समय लगा. गाउन में गोल्ड, रेड और नेवी ब्लू कलर के स्वरोस्की क्रिस्टल्स, बीड्स और सेक्विन्स का प्रयोग किया गया है.
ये भी पढ़ें-2021 Met Gala: किम कार्दशियन का लुक हुआ सोशल मीडिया पर वायरल.
इससे पहले ये बॉलीवुड एक्ट्रेस आ चुकी हैं मेट गाला में नजर
सुधा से पहले मेट गाला इवेंट में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा नजर आ चुकी हैं. इस साल मेट गाला में शामिल होने वाली सुधा एक मात्र भारतीय हैं, इसके साथ ही वह इस इवेंट में शामिल होने वाली पहली नॉन-फिल्मी सेलिब्रिटी इंडियन हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.