लता मंगेशकर ने दी कोरोना को मात, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी हेल्थ अपडेट

लता मंगेशकर पिछले काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. ऐसे में फैंस के बीच उनके लिए चिंता बढ़ती ही जा रही थी. लेकिन अब खबर आई है कि उनकी हालत में सुधार है और उन्होंने कोरोना को भी मात दे दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 31, 2022, 11:37 AM IST
  • लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार होने लगा है
  • सिंगर कई दिनों से आईसीयू में एडमिट में थीं
लता मंगेशकर ने दी कोरोना को मात, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी हेल्थ अपडेट

नई दिल्ली: पार्श्व गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के स्वास्थ्य को लेकर कई दिनों के बाद एक खबर आई है. हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिंगर ने कोरोना वायरस को मात दे दी है. इसके अलावा अब उन्हें वेंटिलेटर से भी हटा दिया गया है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने भी खुद लता मंगेशकर की हेल्थ पर बात की है.

अब स्थिर है लता मंगेशकर की सेहत- टोपे

राजेश टोपे ने हाल ही में लता मंगेशकर की हेल्थ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनकी सेहत अब स्थिर है. उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आ चुका है. इसके अलावा उनमें निमोनिया के भी अब कोई लक्षण नहीं हैं. टोपे का कहना है, "मैंने डॉ. प्रतीत समदानी से बात की है, वही हॉस्पिटल में लता मंगेशकर का इलाज कर रेह हैं."

रिकवर कर रही हैं सिंगर

टोपे ने आगे कहा, "लता जी अब रिकवर कर रही हैं. उन्हें कुछ दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन अब वह अच्छा महसूस कर रही हैं और उन्हें वेंटिलेटर से भी हटा दिया गया है. फिलहाल उन्हें सिर्फ ऑक्सीजन दिया जा रहा है. वह इलाज पर अच्छा रिस्पॉन्ड कर रही हैं."

8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती हुई थीं सिंगर

गौरतलब है कि लता मंगेशकर को 8 जनवरी को निमोनिया की शिकायत के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच के बाद पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव भी थीं. उम्र की वजह से ऐतियात बरतते हुए उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन अब 24 दिनों के बाद उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 Winner: इस कंटेस्टेंट ने जीती ट्रॉफी, विनर को मिली इतनी प्राइज मनी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़