नई दिल्ली: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' से दुनियाभर में मशहूर हुए फहाद फासिल अब जल्द ही 'पुष्पा 2' में नजर आने वाले हैं. उन्होंने अपने किरदार को इतनी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा की अल्लू अर्जुन के बाद वह भी 'पुष्पा' की जान बन गए. अब खबर आई है कि फहाद जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. उन्हें इम्तियाज अली ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया है. वहीं, फिल्म की लीड एक्ट्रेस का नाम भी सामने आ गया है.
तृप्ति डिमरी संग रोमांस करेंगे फहाद!
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इम्तियाज अली अपनी इस फिल्म में 'एनिमल' फेम नेशनल क्रश यानी तृप्ति डिमरी को फहाद के अपोजिट कास्ट करने वाले हैं. इम्तियाज इस फिल्म के सिर्फ निर्देशन की कमान तो संभालेंगे ही, साथ ही वह प्रोड्यूसर के तौर पर तौर पर भी इसके साथ जुड़ेंगे. इस खबर के सामने आने के बाद से ही इम्तियाज ही नहीं बल्कि फहाद और तृप्ति के फैंस भी यह जानने के लिए बेताब है कि आखिर ये कहानी कैसी होगी.
फहाद और तृप्ति हुए फाइनल
खबरों की मानें तो काफी वक्त से इस फिल्म को लेकर चर्चा चल रही है. वहीं, अब मेकर्स ने फहाद और तृप्ति को फाइनल कर लिया है. इम्तियाज अपनी फिल्मों में हर कहानी को एक दिलचस्प अंदाज में पेश करने में माहिर हैं. ऐसे में फहाद के उनके साथ जुड़ने पर अब उत्सुकता और बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट में फाइनल टच बाकी है.
अल्लू अर्जुन ने की थी फहाद की तारीफ
दूसरी ओर फहाद फासिल की बात करें तो जल्द ही वह अल्लू अर्जुन के साथ 'पुष्पा 2- द रूल' में नजर आने वाले हैं. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं, पिछले ही दिनों फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में अल्लू अर्जुन ने फहाद की एक्टिंग की खूब तारीफों के पुल बांधे.
ये भी पढ़ें- कॉमेडियन सुनील पाल हो गए थे किडनैप? पत्नी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.