नई दिल्ली Nana Patekar Birthday: नाना पाटेकर हिंदी सिनेमा में अपने शानदार अभिनय के लिए जान जाते हैं. नाना पाटेकर का जन्म 1 जनवरी 1951 में हुआ था. नाना का असली नाम विश्वनाथ पाटेकर है. नाना पाटेकर आज अमीर और बड़े एक्टर हैं लेकिन उनका बचपन गरीबी में गुजरा है. उन्होंने 13 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. वह एक समय की रोटी के लिए फिल्मों के पोस्टर पेंट करते थे. अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ अनसुनी बातें.
गरीबी में बिता बचपन
नाना पाटेकर ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए काफी संघर्ष किया था. नाना का बचपन बेहद गरीबी में बिता हैं. उन्होंने 13 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. वह स्कूल पढ़ने के लिए 8 किलोमीटर की चढ़ाई करके चूना-भट्टी में काम के लिए जाते थे. इसके अलावा वह फिल्मों के पोस्टर पेंट किया करते थे. ताकि उन्हें पेट भरने के लिए रोटी मिल सके.
कैसे किया एक्टिंग डेब्यू
नाना पाटेकर ने 1978 में फिल्म गमन से अपने करियर की शुरुआत की थी. नाना को फेम फिल्म परिंदा से मिली थी. फिल्म में उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के लिए उन्हें सहायक अभिनेता राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था.
संजय दत्त से करते हैं नफरत
नाना पाटेकर संजय दत्त के साथ काम नहीं करते हैं. वह उन्हें पसंद नहीं करते हैं इसके पीछे काफी बड़ी वजह हैं. दरअसल 12 मार्च 1993 को मुंबई ब्लास्ट हुआ था. इस ब्लास्ट में संजय दत्त को दोषी पाया गया था. इस सीरियल ब्लास्ट में नाना पाटेकर ने अपने भाई को खो दिया था. एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह संजय को कभी माफ नहीं कर सकते. उन्होंने कहा बम ब्लास्ट के लिए संजय दत्त ने भले ही सजा काट ली हो लेकिन वह उनके साथ काम नहीं करेंगे.
इसे भी पढ़ें: Vidya Balan Birthday: जब विद्या बालन को फिल्म इंडस्ट्री समझती थी 'मनहूस', बनीं अपने दम पर फिल्म हिट कराने वाली एक्ट्रेस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.