नई दिल्ली: बॉलीवुड में हर तरह के कलाकार करते हैं. कुछ ऐसे हैं जिन्होंने कम उम्र में ही इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था. वहीं कई ऐसे भी हैं, जिन्होंने डिग्रियां हासिल करने के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. तो आइए आपको बताते हैं कि वो कौन- कौन से होनार स्टार्स हैं, जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर बॉलीवुड में राज कर रहे हैं.
सुशांत सिंह राजपूत
इस लिस्ट में पहला नाम दिवंगत स्टार सुशांत सिंह राजपूत का आता है. बचपन से ही पढ़ने में काफी अच्छे थे. उन्होंने AIEEE (ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम) में सातवीं रैंक हासिल की थी.
वहीं दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बावजूद उन्होंने अपना करियर अभिनय की दुनिया में बनाना चुना.
विक्की कौशल
विक्की ने राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से टेलिकम्यूनिकेशंस में इंजीनियरिंग की है. हालांकि डिग्री लेने के बाद वह बॉलीवुड में अपना जादू चलाने आगए.
उन्होंने अनुराग कश्यप के असिस्टेंट बन अपने सफर की शुरूवात की, लेकिन फिल्म 'मसान' में मौका मिलने के बाद विक्की ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
तापसी पन्नू
तापसी ने दिल्ली के गुरु तेगबहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग में डिग्री ली थी. इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा. एक से एक बेहतरीन फिल्में देने वाली तापसी एक कंप्यूटर साइंस इंजीनियर हैं.
रिपोर्टस के मुताबिक उन्हें मशहूर कंपनी एप्पल में नौकरी भी मिल चुकी थी, लेकिन उन्होंने जॉब न करके मॉडलिंग शुरु कर दी थी.
कृति सैनन
कृति सैनन के भी इंजीनियर है. कृति ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में बीटेक किया है. फिल्म 'हीरोपंती' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कृति सेनन ने जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी नोएडा, उत्तर प्रदेश से इंजीनियर की पढ़ाई की है.
कार्तिक आर्यन
भूल भुलैया 2 से सबका दिल जीतने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं. एक्टर ने बायोटेक टेक्नोलॉजी में इंजिनियरिंग की डिग्री हासिल की थी.
इसके बाद फिल्म स्टार ने अपने कदम माया नगरी की ओर बढ़ा दिए, आज बॉलीवुड के सक्सेसफुल अभिनेता की लिस्ट में शामिल हैं.
आर माधवन
फिल्म स्टार आर. माधवन ने भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हैं. उन्होंने कोल्हापुर के राजाराम कॉलेज से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और फिर अपनी किस्मत बॉलीवुड में आजमाई.
आज वह दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं और एक से बढ़कर एक फिल्म बनाकर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- फैशनिस्टा से कवि बनी उर्फी जावेद, एक्ट्रेस की कविता ने जीता फैंस का दिल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.