Dalljiet Kaur के आरोपों पर निखिल पटेल ने किया रिएक्ट, शादी टूटने की असल वजह का खुलासा किया

Dalljiet Kaur-Nikhil Patel Divorce: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर ने कुछ दिन पहले ही अपने पति पर धोखेबाजी के आरोप लगाए थे. अब उन आरोपों पर एक्ट्रेस के पति निखिल पटेल ने रिएक्ट किया है.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : May 30, 2024, 12:06 PM IST
  • निखिल ने टूटी शादी का बताया सच
  • दलजीत कौर केन्या में नहीं कर पा रही थीं एडजस्ट
Dalljiet Kaur के आरोपों पर निखिल पटेल ने किया रिएक्ट, शादी टूटने की असल वजह का खुलासा किया

नई दिल्ली: Dalljiet Kaur-Nikhil Patel Divorce: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. दलजीत और उनके पति निखिल पटेल का रिश्ता टूटने की कगार पर हैं. कुछ समय पहले दलजीत ने निखिल पर चीटिंग का इल्जाम लगाया था. अब निखिल ने उन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. निखिल ने शादी टूटने की असल वजह बताई है.

निखिल पटेल ने तोड़ी चुप्पी

निखिल पटेल ने दलजीत कौर के आरोपों का जवाब देते हुए असल वजह का खुलासा किया है. निखिल ने बताया कि, 'इस साल जनवरी में ही दलजीत ने अपने बेटे जेडन के साथ केन्या छोड़कर इंडिया वापस जाने का प्लान कर लिया था, जिसकी वजह से हम अलग हुए हैं. दलजीत के लिए केन्या में रहना मुश्किल हो रहा था. वह केन्या में अपनी लाइफ के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रही थी.'

क्या बोले निखिल

निखिल पटेल ने कहा- 'इंडिया में अपने करियर और लाइफ को वह मिस कर रही थीं, जिस वजह से हमारे परिवार के बीच दूरी बढ़ती गई. हम दोनों के कल्चर को लेकर भी परेशानी आ रही थी. दलजीत ने जिस दिन जाने का फैसला किया, उस दिन उन्होंने मुझे और अपने बेटे के स्कूल में बताया कि वह अपना बचा हुआ सामान लेने के अलावा केन्या वापिस आने का नहीं सोच रही हैं.'

2023 में की थी शादी

बता दें कि दलजीत और निखिल ने 2023 में धूमधाम से शादी की थी. शादी के बाद दलजीत पति संग केन्या शिफ्ट हो गई थीं. दोनों काफी खुश थे. दलजीत सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपनी शादीशुदा जिंदगी की झलक फैंस के साथ शेयर करती रहती थी. हालांकि, फिर कुछ समय बाद दलजीत इंडिया आ गईं और तब से वह इंडिया में ही हैं.

ये भी पढ़ें- Kiss-E-Sanjeev Kumar: एक नहीं 4 हसीनाओं से संजीव कुमार ने की थी टूटकर मोहब्बत, फिर भी न बसा सके थे घर, अपनी मौत की कर दी थी भविष्यवाणी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़