नई दिल्ली: एक्ट्रेस निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) पिछले काफी समय से हर दिन चर्चा में बनी हुई हैं. आज वह किसी परिचय की मोहताज नहीं रह गई हैं. रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' का हिस्सा बनने के बाद से ही निक्की सुर्खियों में हैं. खासतौर पर उनका स्टाइलिश अवतार हर किसी का ध्यान उनकी ओर खींच रहा है. अब एक बार फिर निक्की का लुक चर्चा में है.
निक्की के लुक ने उड़ाए होश
निक्की अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में वह लगभग हर दिन फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने फैंस को अपना ऐसा हॉट अवतार दिखाया कि लोग उन पर से नजरें ही नहीं हटा पा रहे हैं. इन फोटोज में निक्की के साथ टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल भी नजर आ रही है.
काफी हॉट दिख रही हैं निक्की
निक्की इन फोटोज में डेनिम जीन्स और पिस्ता कलर का रिवीलिंग टॉप पहने हुए दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने लाइट मेकअप किया है और बालों को खुला छोड़ा है.
इस लुक में निक्की काफी हॉट दिख रही हैं. यहां वह सना के साथ गले लगते हुए पोज दे रही हैं. फैंस के बीच निक्की का ये लुक काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं, शॉर्ट ब्लैक ड्रेस में सना भी काफी खूबसूरत दिख रही हैं.
फैंस हुए दीवाने
निक्की ने इन फोटोज को पोस्ट करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'जब हम लोगों की दुबई में मुलाकात हुई, हमें पता है कि हमारी पागलपंती से ये शहर नीचे जाने वाला है.' निक्की की फोटोज पर अब तक लाखों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि कई मशहूर हस्तियों ने भी इस पर कमेंट्स किए हैं.
इस गाने में दिखीं निक्की
बता दें कि निक्की को हाल ही रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो 'बहरी दुनिया' में देखा गया है. इस गाने में उनकी और पंजाबी सिंगर-एक्टर परमीश की जबरदस्त कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है. निक्की के फैंस उनके इस गाने को भी काफी पसंद कर रहे हैं. निक्की स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इससे पहले वह साउथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. लेकिन उन्हें पहचान 'बिग बॉस 14' से मिली.
ये भी पढ़ें- क्या प्रेग्नेंट हैं दीपिका कक्कड़? इस वीडियो में फैंस को दिखा बेबी बंप
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.