नई दिल्ली: छोटे पर्दे की परफेक्ट कपल कहे जाने वाले दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) की जोड़ी को हमेशा ही दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है. शोएब से शादी के बाद दीपिका कम ही प्रोजेक्ट्स साइन कर रही हैं. फिलहाल वह अपनी शादीशुदा लाइफ खूब एन्जॉय कर रही हैं. इसी बीच अब एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चर्चा शुरू हो गई है. उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिस कारण इस तरह के कयास लग रहे हैं.
इस वीडियो पर उठे सवाल
दीपिका और शोएब हाल ही में एक सॉन्ग के लॉन्च इवेंट पर साथ नजर आए. इस दौरान एक्ट्रेस बेबी पिंक कलर के अनारकली सूट में नजर आईं.
उन्होंने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स के साथ खुला छोड़ा है. दीपिका यहां बेहद खूबसूरत दिख रही थी. हालांकि, इसी दौरान फैंस को उनका बेबी बंप भी नजर आया. अब ऐसे में उनके इस वीडियो पर कई कमेंट्स आने लगे हैं.
यूजर्स ने किए कई कमेंट्स
एक यूजर ने दीपिका के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'वह अपना बेबी बंप छिपा रही हैं. बेशक वह प्रेग्नेंट हैं.' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या दीपिका प्रेग्नेंट हैं?' एक अन्य फैन ने लिखा, 'दीपिका को देखकर लगता है कि या तो वह प्रेग्नेंट हैं या फिर उन्हें कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हुई है.' हालांकि, फिलहाल दोनों ही सितारों में से किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है और न ही इन कयासों पर चुप्पी तोड़ी है.
इस गाने में दिखेंगे दीपिका-शोएब
गौरतलब है कि दीपिका और शोएब इन दिनों अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो 'रब ने मिलाई धड़कन' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दोनों ही कलाकार अपने इस गाने के प्रमोशन के कारण चर्चा में हैं. फैंस इन्हें एक बार फिर पर्दे पर साथ देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें- आलिया की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे लोग, उठी बैन की मांग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.