नई दिल्ली: अपनी शादी को शादी नहीं मानने वाली नुसरत ने निखिल को पति मानने से इनकार कर दिया. तो सैकडों सवाल खड़े हो गए कि अचानक निखिल से नुसरत इतनी दूर क्यों हो गई. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि नुसरत के दिल में निखिल के लिए नफरत पैदा क्यों हो गई. जवाब है यश दास गुप्ता..
नुसरत को शादी से शिकवा क्यों हो गया?
बंगाली फिल्मों के सुपरस्टार यश दास गुप्ता बीजेपी के युवा नेता और प्रत्याशी रह चुके हैं. यश दास गुप्ता बंगाली दिलों की धड़कन है. तो क्या अब यश दास गुप्ता नुसरत के दिल में धड़कने लगे हैं. जहां कभी निखिल धड़कते थे. क्या नुसरत यश को दिल दे बैठी हैं और निखिल को दिल से निकाल फेंका है.. क्या निखिल और नुसरत के बीच पैदा हुई दूरियों की सबसे बड़ी वजह यश दास गुप्ता हैं?
पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान ही यश दास का नाम नुसरत जहां से जुड़ा था. दोनों के बीच अफेयर की चर्चा तब होने लगी, जब यश दास गुप्ता और नुसरत दोनों एक साथ राजस्थान में देखे गए. जिसके बाद लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि नुसरत यशदास को डेट कर रही हैं.
इस रिश्ते को और हवा तब मिली, जब दोनों के रिश्ते को लेकर यश दास गुप्ता से चुनावों के दौरान ही सवाल किया गया था कि वो बीजेपी में हैं और नुसरत टीएमसी में हैं, ऐसे में दोनों की राजनीतिक राय एक क्यों नहीं है?
इस पर यश ने कहा था कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की तरह? अरे नहीं, अक्षय और ट्विंकल की तो शादी हो चुकी है मगर मेरी और नुसरत की नहीं..
नुसरत और निखिल 8 महीने से अलग क्यों?
पिछले साल नवंबर महीने से ही नुसरत और निखिल अलग अलग रह रहे हैं. ऐसे में चर्चा है कि नुसरत प्रेगनेंट हैं. सवाल है जब 8 महीने से निखिल और नुसरत एक दूसरे से मिले ही नहीं. तब नुसरत के गर्भ में पल रहा बच्चा है किसका... ये सवाल बांग्लादेश की विवादित लेखिका तसलीमा नसरीन ने सार्वजनिक रूप से किया है.
नुसरत जहां के प्रेग्नेंट होने की चर्चा इसी महीने 5 जून को शुरू हुई. जब विवादित लेखिका तसलीमा नसरीन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट किया. तसलीमा ने अपने इस पोस्ट में नुसरत के गर्भ में पल रहे बच्चे को लेकर भी सवाल किए हैं.
निखिल और नुसरत के बीच अनबन, नुसरत की प्रेग्नेंसी और यश दास गुप्ता के साथ नुसरत के एक्स्ट्रा मैरिटल एफेयर्स की चर्चा ने तसलीमा नसरीन के इसी फेसबुक पोस्ट के बाद जोर पकड़ा. जो 5 जून को पोस्ट किया गया था.
इसमें तसलीमा ने लिखा है कि 'नुसरत की खबर काफी चौकाने वाली है. वह गर्भवती हैं, उसके पति निखिल को इस बारे में कुछ नहीं पता. दोनों छह महीने से अलग हैं. हालांकि एक्ट्रेस नुसरत को यश नाम के एक्टर से प्यार हो गया है. लोग अनुमान लगा रहे हैं कि बच्चे का बाप कौन है? मुझे नहीं पता कि खबर खबर है या अफवाह लेकिन अगर ऐसा है तो क्या निखिल और नुसरत के लिए तलाक लेना बेहतर नहीं है?'
इसी पोस्ट के बाद कल यानी 9 जून को नुसरत ने एक सार्वजनिक लिखित बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने अपनी शादी को अवैध करार देते हुए निखिल को अपना पति नहीं बल्कि लिन इन पार्टनर बता दिया.
9 जून से पहले तक नुसरत और निखिल में से किसी ने भी अपने रिश्तों में आई खटास पर कभी खुलकर नहीं कहा. हालांकि यश के साथ उनके अफेयर्स की चर्चा खूब चलती रही. बीते दिनों इन दोनों ने एक साथ अजमेर शरीफ समेत कई शहरों के दौरे किए. जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थी.
मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक नुसरत के गर्भवती होने के बाद निखिल ने एक स्थानीय टीवी चैनल से बातचीत में कहा था कि उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं. वो लंबे अर्से से नुसरत के संपर्क में नहीं हैं.
उनका कहना था, 'मैं बीते साल नवंबर से ही नुसरत से अलग रह रहा हूं. जिस दिन मुझे पता चला कि नुसरत किसी और के साथ रहना चाहती हैं, मैंने उसी दिन कोर्ट में मामला दायर किया था. विवाह का पंजीकरण नहीं होने की वजह से मैंने शादी ख़ारिज करने की अपील की है. जुलाई में इस मामले की सुनवाई होगी.'
निखिल के इस बयान से मतलब साफ है कि निखिल को यश और नुसरत के अफेयर के बारे में पता था और नुसरत ने खुलकर यश के साथ रहने की बात निखिल से कह दी. जिसके बाद इस रिश्ते में कहने और सुनने को कुछ रह नहीं गया, सिवाय अलग होने के..
कोर्ट की दहलीज तक पहुंची शादी
नुसरत और निखिल की शादी का विवाद कोर्ट की दहलीज तक पहुंच चुकी है. नुसरत की प्रेग्नेंसी की बात पता चलते ही निखिल ने कोर्ट में शादी को खत्म करने की अर्जी दे दी है.
बंगला फिल्मों की हीरोइन और बसीरघाट से सांसद नुसरत जहां के चाहने वाले हैरान-परेशान हैं. अचानक से नुसरत की शादी को आखिर किसकी नजर लग गई. आखिर नुसरत की मांग के सिंदूर और उनके पति निखिल जैन के संग सात फेरे का सच क्या है?
पति निखिल जैन संग अनबन की खबरों के बीच नुसरत जहां के खुलासे से हड़कंप मच गया है. दरअसल, दो साल पहले जून 2019 को नुसरत ने खुद अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. लेकिन अब नुसरत ने अपने पति निखिल जैन पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी शादी मान्य नहीं है. नुसरत जहां ने इस मसले पर बयान जारी किया है.
जब नुसरत का झूठ आया सामने
इस पूरे विवाद के बीच टीएमसी सांसद नुसरत जहां का सबसे बड़ा झूठ बेनकाब हो गया. दरअसल, लोकसभा से भी नुसरत जहां से झूठ बोला था. जिस पति के साथ अपनी शादी को वो अवैध बता रही हैं, उसी पति निखिल जैन का नाम उन्होंने लोकसभा में अपनी प्रोफाइल में लिखवाया है.
इतना ही नहीं नुसरत जहां ने सांसद चुने जाने के बाद लोकसभा में शपथ ली थी. शपथ लेने के दौरान उन्होंने अपना नाम नुसरत जहां रूही जैन बताया था.
हालांकि नुसरत जहां के आरोपों पर उनके पति निखिल जैन ने ज़ी मीडिया से एक्स्क्लूसिव बातची में जो कुछ बताया, वो बेहद हैरान करने वाला है.
नुसरत जहां के पति निखिल जैन से हमारे रिपोर्टर ने पूछा कि नुसरत जी ने आज जो कहा है, उनका जो स्टेटमेंट आया है, तो उस पर लिखा है कि यह शादी वैध नहीं है तो इस पर आपका क्या कहना है?
नुसरत को निखिल से नफरत क्यों हो गई?
निखिल ने इस पर कहा कि मैं लीगलिटी पर नहीं जाना चाहता हूं. लेकिन मैं इतना बोलना चाहता हूं कि जो भी हमारे बीच में हुआ है, शादी हुई है, लीगल तरीके से हुई है या नहीं हुई है. मैंने कोर्ट में एक केस फाइल किया है जिस पर मैंने अमेंडमेंट ऑफ मैरिज का रिक्वेस्ट किया है. और जो भी डॉक्युमेंट है वह सारा दे दिया है और क्योंकि यह मसला सब ज्यूडिशियरी का है तो मैं इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं.
इसे भी पढ़ें- पकड़ा गया नुसरत का झूठ! तब शादी ‘वैध’, अब ‘अवैध’?
नुसरत ने लिखा है कि वो बहुत पहले ही अलग हो गए थे, लेकिन मैंने इसके बारे में बात नहीं की क्योंकि मैं अपनी प्राइवेट लाइफ को अपने तक ही सीमित रखना चाहती थी. नुसरत ने निखिल जैन पर कई गंभीर आरोप भी लगाएं हैं. जिसमें निखिल पर बैंक अकाउंट से पैसे निकालने से लेकर, नुसरत ने उनकी शोहरत का फायदा उठाने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें- हमारे बीच 'लिव इन रिलेशन' जैसा रिश्ता, तो तलाक की बात कहां से? TMC सांसद नुसरत ने किए कई खुलासे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.