नई दिल्ली: Pakistani actor Adnan Siddiqui: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की हालिया रिलीज फिल्म ‘मिशन मजनू’ 20 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है. यह स्पाई-थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ बनी है. हाल ही में पाकिस्तानी अभिनेता अदनान सिद्दीकी ने इस फिल्म को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
अदनान ने शेयर किया पोस्ट
अदनान सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है. एक्टर ने पात्रों के लुक को लेकर मिशन मजनू की आलोचना करते हुए पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'फिल्म में कितनी गलत बयानी बहुत ज्यादा गलत बयानी है? बॉलीवुड के पास इसका जवाब है. मेरा मतलब है, यार आपके पास जो पैसा है, उसे लेकर आइए और कुछ अच्छे रिसर्चर को हायर कीजिए, जो हम पर अच्छे से होमवर्क कर सकें.'
क्या बोले पाकिस्तानी एक्टर?
अदनान ने आगे कहा, ‘मुझे मदद करने की अनुमति दें. इसके लिए आप लोग हमसे नोट्स ले सकते हैं. आपको बता दें कि हम टोपी, सूरमा, तावीज नहीं पहनते हैं. न ही हम जनाब से उनके मिजाज के बारे में पूछते हैं. हम किसी को सलाम करने के लिए उर्दू में आदाब शब्द का प्रयोग नहीं करते हैं.’
एक्टर यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि ‘मिशन मजनू में बहुत कुछ ऐसा है, जो तथ्यात्मक रूप से गलत है. खराब कहानी के साथ सबसे खराब रिसर्च किया गया है. अगली बार, आओ और हमसे मिलो, हम अच्छे होस्ट हैं. एक्टर ने कहा कि आपको हम दिखाएंगे कि यहां लोग कैसे कपड़े पहनते हैं और कैसे रहते हैं.’
रॉ ऑपरेशन पर बेस्ड फिल्म
सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘मिशन मजनू’ की कहानी रॉ ऑपरेशन पर आधारित है. पाकिस्तान में भारत के सबसे महत्वपूर्ण रॉ ऑपरेशन की कहानी, जो 1970 के दशक की सच्ची घटना पर बेस्ड है. फिल्म में लीड रोल में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर बेटे अरहान को छोड़ने आए Malaika Arora-Arbaaz Khan, एक्ट्रेस ने एक्स हसबैंड को लगाया गले
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.