नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा के सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं पाकिस्तान में भी कई चाहने वाले हैं. उनकी पॉपुलैरिटी का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब वो दुबई के फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट में पहुंचे तो पाकिस्तानी एक्टर ने उनके पांव छूए और इमोशनल कर देने वाली स्पीच दी.
भड़के कट्टरपंथी
पाकिस्तानी एक्टर फहाद मुस्तफा के पांव छूने के इस घटनाक्रम को देख कट्टरपंथियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. भले ही ये फहाद के लिए काफी स्पेशल मोमेंट था. यहां तक कि गोविंदा ने उन्हें गले से लगाकर अपना आशीर्वाद भी दिया था लेकिन पाकिस्तान के लोग इससे नाखुश हैं. पाकिस्तान के कट्टरपंथी फहाद मुस्तफा को भला-बुरा कह रहे हैं.
इस्लाम में ये जायज नहीं
कट्टरपंथियों का कहना है कि पांव छूना इस्लाम में जायज नहीं. एक मुसलमान कभी पामव नहीं छूता है, किसी के आग झुककर पांव छूना इस्लाम के खिलाफ है. एक यूजर ने तो यहां तक लिखा कि अपना धर्म छोड़कर उनका धर्म अपना लो. तुम मुसलमान कहलाने के काबिल ही नहीं हो.
क्यों भड़के लोग
इस्लाम की अगर बात करें तो इस्लाम में ये मान्यता है कि अल्लाह के सिवाए किसी भी इंसान, कठपुतली के आगे सिर झुकाना मना है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक एक मुसलमान का सिर सिर्फ अल्लाह के आगे ही झुकता है. किसी भी इंसान के आगे सिर झुकाना इस्लाम के खिलाफ माना जाता है. ऐसे में फहाद की इस हरकत को इस्लाम के खिलाफ बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 'संस्कारी बहू' कनिका मान की बोल्डनेस ने किया हैरान, फोटोशूट के लिए पहना इतना रिवीलिंग गाउन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.