'कोहली के बारे में बात न करें...', विराट को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ये क्या कहा

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने सोमवार को विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा कि सीरीज में ऐसे पल होंगे जब यह भारतीय सुपरस्टार छाया रहेगा. इस तरह शुक्रवार से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले कोहली को लेकर चर्चाएं जारी रहीं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 18, 2024, 09:26 PM IST
  • हेड ने किया कोहली का समर्थन
  • 'विराट के पास अपने पल होंगे'
'कोहली के बारे में बात न करें...', विराट को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ये क्या कहा

नई दिल्लीः Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने सोमवार को विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा कि सीरीज में ऐसे पल होंगे जब यह भारतीय सुपरस्टार छाया रहेगा. इस तरह शुक्रवार से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले कोहली को लेकर चर्चाएं जारी रहीं. 

हेड ने किया कोहली का समर्थन

इस साल टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से कोहली के सामान्य प्रदर्शन के बावजूद पिछले हफ्ते भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद से ही सभी की नजरें इस 36 वर्षीय बल्लेबाज पर टिकी हैं. हेड ने कोहली का समर्थन किया जो ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले घरेलू सरजमीं पर पिछली सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच में 15.50 की औसत से केवल 93 रन बना पाए.

'विराट के पास अपने पल होंगे'

हेड ने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेनिंग सत्र के बाद ऑप्टस स्टेडियम में मीडिया से कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम उनके सभी खिलाड़ियों के लिए तैयारी करेंगे, उनके खिलाफ अच्छी शुरुआत करने का इंतजार नहीं कर सकते हैं. विराट के पास इस सीरीज में अपने पल होंगे, उम्मीद है कि बहुत ज्यादा नहीं.'

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, 'वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है. पांच टेस्ट मैच के दौरान वह किसी ना किसी चरण में अच्छा खेलेंगे. हमें इसे समझना होगा और इसका सम्मान करना होगा. उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ियों को भी सीरीज में अपने पल मिलेंगे.'

हेड ने कहा कि भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अभूतपूर्व हार के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया में सबकी नजरों से दूर अभ्यास सत्र आयोजित करने से कोहली को अपनी लय हासिल करने का मौका मिला होगा. 

'काफी बड़े खिलाड़ी हैं कोहली'

उन्होंने कहा, 'वह काफी बड़ा खिलाड़ी है. वह जहां भी जाता है हर कोई विराट के बारे में बात करता है. शायद बंद दरवाजों के पीछे अभ्यास सत्र उसे थोड़ी आजादी देता हो. ऐसी कोई सीरीज नहीं होगी जिसमें आप भारत के खिलाफ खेलें और कोहली के बारे में बात न करें.'

यह भी पढ़िएः ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया से कब जुड़ेंगे रोहित? पहले टेस्ट में कौन करेगा कप्तानी, हो गया खुलासा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़