Happy Birthday Paresh Rawal: कभी कॉमेडियन कभी विलेन, इस सिविल इंजीनियर में छिपे हैं कई गुण

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल का जन्म 30 मई को मुंबई में हुआ था. इस खास दिन पर आज उन्हें दुनियाभर से ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं.

Written by - Bhawna Sahni | Last Updated : May 30, 2021, 07:42 AM IST
  • परेश रावल को उनके एक से एक बेहतरीन किरदारों के लिए जाना जाता है
  • परेश रावल के लिए इस मुकाम को हासिल करना इतना आसान नहीं था
Happy Birthday Paresh Rawal: कभी कॉमेडियन कभी विलेन, इस सिविल इंजीनियर में छिपे हैं कई गुण

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं रह गए हैं. उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी और शानदार अभिनय के दम पर ही दुनियाभर में खास पहचान हासिल की है. परेश रावल को आज इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकारों में एक कहा जाता है,

जो किसी भी तरह की भूमिका को बखूबी पर्दे पर उतारने में माहिर हैं. हालांकि, कम की लोग जानते हैं कि परेश ने कभी नहीं सोचा था कि वह एक्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाएंगे.

सिविल इंजीनियर बनना चाहते थे परेश

कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले परेश रावल (Paresh Rawal) का जन्म 30 मई 1955 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने मुंबई के ही विले पार्ले में स्थित नर्सी मूंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकनॉमिक्‍स से पढ़ाई पूरी की इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. इसके बाद परेश (Paresh Rawal) हर दिन नौकरी की तलाश में यहां-वहां भटका करते थे. परेश की आंखों में उस समय सिर्फ सिविल इंजीनियर बनने के सपने हुआ करते थे.

थिएटर किया करते थे परेश

हालांकि, किसमत ने परेश (Paresh Rawal) के लिए पहले ही कुछ और तय किया हुआ था. कहा जाता है कि परेश हमेशा से ही थिएटर में भी एक्टिव रहे है. कॉलेज के दिनों में वह काफी थिएटर किया करते थे. कई लोगों ने कहा था कि वह एक अभिनेता के तौर पर ज्यादा कमाल कर सकते हैं. ऐसे में परेश (Paresh Rawal) ने 1982 में गुजराती फिल्म 'नसीब नी बलिहारी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. इसके बाद 1984 में उन्होंने फिल्म 'होली' से बॉलीवुड में भी अपना सफर शुरू किया.

यह भी पढ़िएः जब पिता के सामने शराब पीकर पहुंचा बेटा राजकपूर, पृथ्वीराज कपूर की पुण्यतिथि पर पढ़िए खास किस्से

कभी पीछे नहीं मुड़े परेश

इसके बाद परेश (Paresh Rawal) ने सिर्फ आगे बढ़ते रहने की ठान ली. वह लगातार एक के बाद एक फिल्में साइन करते चले गए. शुरुआत में उन्हें लगभग सभी फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाते हुए ही देखा जाता था.

हालांकि, कुछ समय बाद खुद परेश (Paresh Rawal) भी एक ही तरह के रोल करते-करते ऊब गए थे. इनके लिए बाद उन्होंने कॉमिक किरदारों को पर्दे पर पेश करना शुरू कर दिया था. खास बात बात तो यह थी कि दर्शकों ने परेश के कॉमिक अंदाज को भी काफी पसंद किया.

कर चुके हैं कई सम्मान हासिल 

परेश हिन्दी सिनेमा के अलावा गुजराती, तेलुगु और अंग्रेजी भाषाओं में बनी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने अपने करियर राष्ट्रीय पुरस्कार, फिल्मफेयर अवार्ड्स और पद्मश्री अवार्ड जैसे कई सम्मान हासिल किए हैं.

परेश को एक मल्टी टेलेंटेड शख्स कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा. इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद उन्होंने एक बेहतरीन अभिनेता के तौर पर खुद को साबित किया. इसके अलावा उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया. परेश अहमदाबाद से बीजेपी के पूर्व सांसद हैं. हालांकि, यहां उन्हें खास सफलता हासिल नहीं हो गया पाई.

यह भी पढ़िएः आखिर क्यों डेढ़ महीने से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थीं जरीन खान? अब खुद किया खुलासा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़