नई दिल्ली: पायल रोहतगी जिन्हें हाल ही में लॉक अप सीजन 1 में देखा गया हाल ही में ऑनलाइन ठगी का शिकार हुईं. दरअसल पायल रोहतगी का गुस्सा साइबर सेल के लिए है. जो उनकी मदद नहीं कर रहा है. पायल रोहतगी लागातार साइबर सेल से मदद की गुहार लगा रही हैं लेकिन किसी से बात नहीं हो पा रही है.
लगा हजारों का चूना
मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में पायल रोहतगी ने बताया कि उन्होंने वर्कआउट वियर्स के लिए फेमस ब्रांड से ऑनलाइन शॉपिंग की थी. जब प्रोडक्ट डिलीवर हुआ तो साइज को लेकर इश्यू हो रहा था. ऐसे में एक्ट्रेस ने रिटर्न के लिए अप्लाई कर दिया. कहती हैं कि इस घटना को 15-20 दिन हुए हैं.
रिटर्न नहीं हुआ सामान
पायल रोहतगी ने बताया कि कंपनी से किसी पर्सन ने आकर सामान लिया. अब 15 दिनों से कॉल कर रही हूं लेकिन सामान वापिस नहीं मिल रहा. ऐसे में कॉल कर रिटर्न का स्टेट्स पता किया लेकिन उनसे कस्टमर केयर ने एक फॉर्म भरने के लिए कहा. फिर फॉर्म में 10 रुपए भेजने के लिए कहा. फॉर्म में कार्ड डिटेल के लिए कहा था.
कस्टमर केयर ने ठगा
कार्ड डिटेल भरी और ओटीपी जैसे ही भरा 10 रुपए की जगह 20,238 रुपए निकल गए. साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करवा दी है. बता दूं कि गूगल पर स्ट्राइक होने वाले कस्टमर केयर फ्रॉड हैं. पायल कहती हैं कि साइबर क्राइम को भी कॉल किया लेकिन फोन नहीं कनेक्ट हो पाया.
इसे भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने कैमरे के सामने दिए बोल्ड पोज, कातिलाना अंदाज से किया मदहोश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.