पीएम नरेंद्र मोदी को मिलेगा पहला 'लता दीनानाथ मंगेशकर' अवॉर्ड, जानें और कौन-कौन होंगे सम्मानित

भारत की जानी-मानी गायिका लता मंगेशकर के नाम पर 'लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड' की शुरुआत की गई है. पहला लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड देश के प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी को दिया जाएगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 24, 2022, 02:17 PM IST
  • 'लता दीनानाथ मंगेशकर' अवॉर्ड से नवाजे जाएंगे नरेंद्र मोदी
  • लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार में प्रधानमंत्री शामिल होंगे
पीएम नरेंद्र मोदी को मिलेगा पहला 'लता दीनानाथ मंगेशकर' अवॉर्ड, जानें और कौन-कौन होंगे सम्मानित

नई दिल्ली: दिवंगत भारतीय सिंगर लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रहीं, लेकिन उनके गाने आज भी लोगों के दिल और जुबां पर जिंदा हैं. लता दीदी का निधन पूरे भारत के लिए एक बड़ी हानि है. उनकी जगह इस दिल अब कोई नहीं ले पाएगा और न ही इंडस्ट्री में उनके जैसी कोई दूसरी गायिका हो सकती हैं. लता मंगेशकर की आवाज में एक ऐसा जादू था, जो बच्चे से लेकर बूढ़े तक को उनका दीवाना बना देता था. 

'लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड' की शुरुआत की गई है

गायिका लता मंगेशकर के नाम पर 'लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड' की शुरुआत की गई है. पहला लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड देश के प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी को दिया जाएगा. लता मंगेशकर के पिता मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की 80वीं पुण्य तिथि पर यानी आज (24 अप्रैल) को पीएम मोदी को इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा. 

आज शाम मुंबई पहुंचेंगे पीएम मोदी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज शाम 5 बजे मुंबई के षणमुखानंद हॉल में आयोजित लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि, 'आज वह इस सम्मान को प्राप्त करने मुंबई आ रहे हैं. लता दीदी ने हमेशा एक मजबूत  समृद्ध भारत का सपना देखा और राष्ट्र  के निर्माण में योगदान दिया'.

प्रधानमंत्री के साथ आशा पारेख और जैकी श्रॉफ को भी 'लता दीनानाथ मंगेशकर' अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. यहां देखें पूरी लिस्ट...

1. लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
2. मास्टर दीनानाथ पुरस्कार- राहुल देशपांडे (भारतीय संगीत)
3. मास्टर दीनानाथ पुरस्कार (विशेष पुरस्कार)- आशा पारेख (सिनेमा के क्षेत्र में समर्पित सेवाएं)
4. मास्टर दीनानाथ पुरस्कार (विशेष पुरस्कार) - जैकी श्रॉफ ने सिनेमा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं समर्पित की
5. मास्टर दीनानाथ पुरस्कार (आनंदमयी पुरस्कार) - मुंबई डब्बावाला

बता दें कि अब हर साल दीना नाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि पर लता दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड का आयोजन होगा. यह सम्मान उन व्यक्तियों को दिया जाएगा, जिसका राष्ट्र के निर्माण में अनुकरणीय योगदान होगा. 

ये भी पढे़ं- Jersey Box Office Collection Day 2: वीकेंड पर 'जर्सी' के कलेक्शन में आया उछाल, खिल उठे मेकर्स के चेहरे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़