नई दिल्ली: Prabhas Kriti Sanon Relationship: वरुण धवन ने कृति सेनन के रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया है. वरुण धवन ने प्रभास की तरफ इशारा किया है. दरअसल पिछले काफी समय से कृति सेनन और प्रभास के रिलेशनशिप की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में वरुण धवन ने इस पर मोहर लगा दी है. वरुण धवन ने प्रभास का नाम तो नहीं लिया है लेकिन उनका इशारा प्रभास की तरफ है.
प्रभास के तरफ था इशारा
Whaaaaaaattt ...... Joo meyy soch raha hoo, voo aap log bii?!. #KritiSanon #Prabhas !! #ProjectK pic.twitter.com/F3s91EyFwe
— Jai KiranAdipurush (@Kiran2Jai) November 27, 2022
वरुण और कृति सेनन हाल ही में झलक दिखला जा 10 में नजर आए हैं. इस दौरान शो के होस्ट करण जौहर ने वरुण धवन से पूछ का इसमें कृति सेनन का नाम क्यों नहीं है. इस वरुण बोलते हैं कि कृति का नाम इसलिए नहीं है कि क्योंकि उनका नाम किसी के दिल में है. इसके बाद करण पूछते हैं कि किसके दिल में है. जिसके जवाब में वरुण बोलते हैं कि एक आदमी है जो मुंबई में नहीं है. इस समय शूटिंग कर रहा है. दीपिका के साथ वरुण के इतना कहते ही कृति सेनन मुस्कुराती है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर वरुण धवन का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फैशन लिख रहे है कि वरुण का इशारा प्रभास की तरफ है. बता दें कि पिछले काफी समय से कृति सेनन और प्रभास का रिलेशनशिफ सुर्खियों में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले कृति का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कृति प्रभास को डार्लिंग कहकर बुलाते हुए नजर आई थीं.
क्या सच में कृति और प्रभास है रिलेशनशिप में
कृति और प्रभास के रिलेशनशिप की खबर कितनी सच है यह तो दोनों स्टार्स की जानते हैं. फिलहाल दोनों स्टार्स की तरफ से इस पर कोई भी रिएक्शन नहीं आया है. बता दें कि प्रभास और कृति सेनन साल 2023 में फिल्म आदिपुरुष में एक साथ नजर आ चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: मानुषी छिल्लर ने मैक्सी ड्रेस में शेयर किया बोल्ड लुक, इंटरनेट पर ढाया कहर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप