RRR Trailer: दमदार एक्शन से भरपूर है फिल्म, ट्रेलर देख और उत्साहित हुए फैंस

एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) का ट्रेलर आज यानी 9 दिसंबर को रिलीज हो गया है. ये फिल्म अगले साल 7 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 9, 2021, 09:03 PM IST
  • RRR का ट्रेलर हुआ रिलीज
  • एक्शन से भरपूर होगी फिल्म
RRR Trailer: दमदार एक्शन से भरपूर है फिल्म, ट्रेलर देख और उत्साहित हुए फैंस

नई दिल्ली: आखिरकार एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मोस्टअवेटेड फिल्म आरआरआर (RRR) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ये फिल्म साल 2022 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 

आरआरआर का ट्रेलर हुआ रिलीज 

आरआरआर (RRR) में राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Jr. NTR), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) लीड रोल में नजर आने वाले हैं. हालांकि ट्रेलर में आलिया और अजय की झलक ही देखने को मिली है. वहीं, ये फिल्म एक्शन और इमोशन से भरपूर होने वाली है. ट्रेलर देखने के बार हर किसी से रोंगटे खड़े हो गए हैं. ट्रेलर में शानदार डायलॉग्स भी सुनने को मिले हैं. 

ये भी पढे़ं- Katrina-Vicky Wedding: एक-दूजे के हुए विक्की और कटरीना, देर रात होगा रिसेप्शन

7 जनवरी 2022 को रिलीज होगी फिल्म

'आरआरआर' दो क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर आधारित फिल्म है. इन दोनों ही लोगों ने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजामों के खिलाफ जंग लड़ी थी. बता दें कि 
ये फिल्म 7 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ट्रेलर रिलीज होने से पहले ही फिल्म के 3 गाने रिलीज हो चुके हैं. 

रिलीज होने से पहले कर चुकी है 900 करोड़ का बिजनेस 

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही करीब 900 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है और फिल्म ने बाहुबली 2 को पछाड़ दिया है. वहीं मेकर्स के साथ-साथ फैंस को उम्मीद है कि 'आरआरआर', बाहुबली 2 के सभी रिकॉर्ड तोड़ कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है. 

ये भी पढ़ें- Katrina-Vicky Wedding: आखिरकार इंतजार हुआ खत्म, सख्त सिक्योरिटी के बाद भी लीक हुई पहली झलक

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़