नई दिल्ली: Roadies 18 Winner: आखिरकार 10 जून को एमटीवी के पॉपुलर रियालिटी शो 'रोडीज' के 18वें सीजन का विनर मिल गया. करीब तीन महीने तक चली कड़ी टक्कर में इस सीजन की ट्रॉफी आशीष भाटिया और नंदिनी को मिली. बता दें कि ये पहला मौका है जब रोडीज की एक नहीं, बल्कि दो विनर मिले हैं. नंदिनी और आशीष भाटिया ट्रॉफी और 10 लाख के कैश प्राइज के अलावा कुछ गिफ्ट हैंपर्स भी मिले.
नंदिनी और आशीष भाटिया ने बने विनर
सोनू सूद के होस्टिंग वाले की इस सीजन की पूरी शूटिंग साउथ अफ्रीका में हुई थी. फिनाले में केविन अलमासिफ- मूस जट्टाना, युक्ति अरोड़ा- जसवंत बोपन्ना, गौरव अलघ- सिमी तलसानिया और आशीष भाटिया और नंदिन के बीच खिताबी मुकाबला था. सभी फाइलिस्ट को चार स्टेज पार कर ट्रोफी के पास पहुंचा था. इस दौरान कई सरप्राइज करने वाले ट्विस्ट और टर्न भी आए.
नए फॉर्मेट के साथ शूट हुआ था शो
इस सीजन को बिल्कुल नए फॉर्मेट के साथ शूट किया गया था. इससे जोड़ीदार का कॉन्सेप्ट लाया गया. इसमें नए कॉन्टेस्ट को रोडीज के पूर्व कंटेस्टेंट्स के साथ टीम बनानी थी.
Arey kyun pade ho chakkar mein jab khade ho takkar mein
We got our Roadies- Journey to South Africa's winner@InfinixIndia
Re-watch the full season of MTV Roadies Journey In South Africa anytime on @justvoot #RoadiesInSouthAfrica #RoadiesinSA #JourneyInSouthAfrica pic.twitter.com/KLNkL9NDZy
MTV Roadies (@MTVRoadies) July 10, 2022
'रोडीज 18' की विनर नंदिनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शो में अपनी जर्नी और आशीष भाटिया संग अपनी जोड़ी पर बात की. उन्होंने कहा, 'आशीष और मेरी जोड़ी एकदम पटाखा थी. लोगों को हमसे डर लगता था. आशीष ने शुरुआत से ही अच्छा परफॉर्म किया'.
सोनू सूद से संभाली थी कमान
बता दें कि 'रोडीज 18' की शुरुआत 20 कंटेस्टेंट्स के साथ हुई थी. शो के 17 सीजन को रणविजय सिंघा ने होस्ट किया था, लेकिन 18वें सीजन में उनकी जगह सोनू सूद ने शो की कमान संभाली थी.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott 2 इस साल नहीं होगा टेलीकॉस्ट, सलमान खान का 'बिग बॉस-16' बना वजह