नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने पिछले कुछ सालों में साबित कर दिया है कि वह किसी भी तरह की भूमिका को बखूबी पर्दे पर उतार सकते हैं. वहीं, फैंस भी उनकी हर फिल्म को लेकर काफी उत्साहित होने लगे हैं. इसका कारण यह भी कि इन दिनों शाहिद अपने किरदारों के साथ काफी प्रयोग कर रहे हैं. ऐसे में अब वह अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में आ गए हैं.
शाहिद ने शुरू की शूटिंग
शाहिद कपूर ने शुक्रवार को फिल्मकार अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) के निर्देशन में बन रही अगली अनटाइल्ड फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. जल्द ही एक्टर की इस फिल्म का टाइटल तय कर लिया जाएगा. यह पहला मौका है जब शाहिद और अली अब्बास जफर किसी फिल्म के लिए साथ काम कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक क्राइम-एक्शन फिल्म होगी.
अली अब्बास जफर संग शेयर की फोटो
शाहिद कपूर अपनी इस फिल्म की शूटिंग की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर अली के साथ एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'पहला दिन, खून, अपराध और बहुत सारा एक्शन... अली जफर अब्बास तैयार रहें.'
Blood... Crime ... And lots of action... Here we go ... @aliabbaszafar better get your game face on! pic.twitter.com/yM3nLppY6A
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) November 12, 2021
दूसरी ओर अली अब्बास जफर ने भी शूटिंग शुरू करने की जानकारी देते हुए लिखा, 'आइए शाहिद कपूर, इसे शुरू करते हैं... क्या आप पागलपन... बंदूकों और गिरोहों का मजा लेने को तैयार हैं?'
पुलिस कर्मी के किरदार में दिख सकते हैं शाहिद
कहा जा रहा है कि यह फ्रेंच फिल्म ‘नाइट ब्लैंच’ (स्लीपलेस नाइट) से प्रेरित है. इससे पहले इस फिल्म को तमिल भाषा में भी बनाया गया था, जिसमें बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर एक्टर कमल हासन नजर आए थे. शाहिद कपूर इस फिल्म में एक पुलिस कर्मी की भूमिका में नजर आ सकते हैं, जो मादक पदार्थ के एक तस्कर की तलाश कर रहा है.
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं शाहिद
शाहिद के वर्क फ्रंट की बात करें तो काफी समय से वह अपनी अगली फिल्म 'जर्सी' की तैयारियों में व्यस्त चल रहे हैं. इसके अलावा उन्हें जल्द ही फिल्म 'बुल' में भी देखा जाएगा. 'कबीर सिंह' की सफलता के बाद उन्हें दोबारा पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें- शादी की खबरों के बीच विक्की कौशल की गर्लफ्रेंड का लुक आया सामने, क्या आप मिले इनसे?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.