शादी की खबरों के बीच विक्की कौशल की गर्लफ्रेंड का लुक आया सामने, क्या आप मिले इनसे?

विक्की कौशल इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इसी बीच विक्की की एक गर्लफ्रेंड को लेकर आज ऐलान किया गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 12, 2021, 05:10 PM IST
  • विक्की कौशल की नई फिल्म का ऐलान हो गया है
  • फिल्म में भूमि और कियारा भी लीड रोल में दिखेंगी
शादी की खबरों के बीच विक्की कौशल की गर्लफ्रेंड का लुक आया सामने, क्या आप मिले इनसे?

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. इसी बीच अब एक्टर अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) ने शुक्रवार को अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसमें विक्की कौशल लीड हीरो के तौर पर दिखाई देंगे.

करण जौहर ने भी किया ऐलान

‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) के टाइटल से बन रही इस फिल्म में विक्की के साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) को लीड एक्ट्रेस के रूप में देखा जाएगा. फिल्म एक पारिवारिक मनोरंजन होगी, जिसकी कहानी शशांक खेतान ने लिखी है और इसका निर्देशन भी वहीं करेंगे.

करण जौहर ने सोशल मीडिया पर फिल्म के 3 पोस्टर शेयर किए हैं. पहले पोस्टर में विक्की, दूसरे में भूमि और तीसरे में कियारा नजर आ रही हैं. फिल्म में विक्की, गोविंदा वाघमरे की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं, भूमि उनकी पत्नी और कियारा उनकी प्रेमिका के किरदार में दिखाई देंगी.

टपोरी लुक में दिखे विक्की

पोस्टर में विक्की को ऑफ गोल्ड कलर की टी-शर्ट और चेक प्रिंट वाली शर्ट पहने देखा जा रहा है. विक्की यहां कोई डांस स्टेप कर रहे हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

इस पोस्टर में एक्टर का टपोरी लुक देखने को मिल रहा है. विक्की ने भी इंस्टाग्राम पर ये पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'तेवर हैं झक्कास, डांस है फर्स्ट क्लास, पर लाइफ? लाइफ है एकदम फटोहाल.'

मजेदार अंदाज में दिखीं भूमि और कियारा

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhumi (@bhumipednekar)

दूसरी ओर भूमि ब्लू और ग्रीन कलर की डबल शेड वाली फ्लोरल साड़ी पहने देखा जा रहा है. उन्होंने अपने पोस्टर के साथ लिखा, 'मुझे मिसेज वाघमारे बुलाएं. साल के सबसे बड़े एंटरटेनर के लिए हो जाइए तैयार.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

वहीं, कियारा आडवाणी येलो कलर की साड़ी में काफी हॉट दिख रही हैं.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन्स, शशांक खेतान और वायकॉम18 स्टूडियो मिलकर कर रहे हैं. करण जौहर ने बताया कि फिल्म 10 जून 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें- Arya 2 Teaser: खौफनाक अंदाज में दिखीं सुष्मिता सेन, सामने आया पहला लुक

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़