Shraddha Murder Case: दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को हैरान कर दिया है. 29 साल की श्रद्धा वाकर के बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला ने गर्लफ्रेंड की हत्या करके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए और शरीर के एक-एक हिस्से को ठिकाने लगता रहा था. पुलिस ने इस मामले में कई खुलासे किए है. मीडिया में सामने आई जानकारी के अनुसार आफताब ने अमेरिकन क्राइम वेब सीरीज Dexter को देखकर इस हैवानियत को अंजाम दिया.
आफताब ने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े किए और पास के जंगलो में इसे फेंकता गया. शरीर के टुकड़ो को रखने के लिए नया फ्रीज खरीदा था जिसमें शरीर के कटे हुए हिस्सों रखा.
क्या है डेक्सटर की कहानी?
डेक्सटर अमेरिकन टीवी ड्रामा है जिसे केबल चैनल पर टेलीकास्ट किया गया. वहीं अब यह सीरीज ओटीटी पर भी उपलब्ध है. इस सीरीज के 96 एपिसोड है. सीरीज की कहानी Dexter Morgan के इर्द गिर्द है, जिसे माइकल ने निभाया. वह मेट्रो पुलिस में ब्लड पैटर्न एनालिस्ट है जो डबल लाइफ जी रहा होता है.
डेक्सटर हत्यारों की खोज करता है और उन्हें मार डालता है जो कानून से बच निकलते हैं.
Dexter हत्या क्यों करता है?
डेक्सटर मॉर्गन जब 3 साल का होता है तब वह देखता है कि उसकी मां की हत्या कर दी गई और वह दो दिन तक खून से लथपथ पड़ी रही. इसके बाद डेक्सटर को मियामी के पुलिस ऑफिसर गोद ले लेते हैं.
उन्हें इस बात एहसास होता है कि डेक्सटर में हत्या करने की प्रवृति है. डेक्सटर हत्या करने बाद भी खुद को एक जिम्मेदार नागरिक मानता था.
आफताब और डेक्सटर की कहानी में समानता
श्रद्धा की हत्या करने के बाद आफताब ने 300 लीटर का नया फ्रीज खरीदकर लाया. फ्रीज लाने का इंस्पिरेशन डेक्सटर से ली. 20 मई को उसने गर्लफ्रेंड के शरीर के 35 टुकड़े किए और फ्रीज में रख दिए.
पुलिस के अनुसार मुताबिक आफताब ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई थी और शेफ के रूप में काम करता है. कहा जा रहा है कि आफताब ने दो हफ्ते तक मांस काटने की ट्रेनिंग ली थी. इसका इस्तेमाल उसने श्रद्धा की बॉडी काटने के लिए किया था.
आफताब ने श्रद्धा के शरीर को दो दिनों तक काटा था. कमरे में बदबू हटाने के लिए रूम फ्रेशनर और अगरबत्ती का इस्तेमाल किया.
डेक्सटर वेब सीरीज के पहले सीजन में डेक्सटर पीड़ितों के बॉडी को तोड़ देता और टूकड़ो को बायोडिग्रेडेबल कचरे के बैग में रखता था. वह कमरे से प्लास्टिक शीट्स को हटा देता था ताकि किसी तरह का सबूत न बचे.
फिर वह बैग्स को गाड़ी में लेकर नाव तक पहुंच जाता और उसे पानी में फेंक देता था.
इसे भी पढ़ें: जैकलीन फर्नांडीज को 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिली राहत, कोर्ट ने दी जमानत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.